बुलंद केसरी न्यूज, लुधियाना : Ludhiana के अन्तर्गत आते Jalandhar Bypass पर स्थित Petrol pump पर शनिवार दोपहर उस वक्त जबरदस्त हंगामा हो गया, जब यहां Petrol pump पर तेल भरवाने आए Motorcycle सवार कुछ युवकों ने pump कर्मचारियों पर जानलेवा हमला कर दिया।
इस हमले में 2 Pump कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें तुरंत उपचार के लिए hospital में भर्ती करवाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना Salem Tabri की Police ने अज्ञात Motorcycle सवार हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गंभीर रूप से हुए घायलों की पहचान Cashier Amresh Chaudhary और Durgesh के तौर पर हुई है। बता दें कि यह पूरी घटना Petrol pump पर लगे CCTV cameras में कैद हो गई है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए अस्पताल में उपचाराधीन Pump के Cashier Amresh Chaudhary ने Police को दिए बयानों में बताया कि साथी Durgesh गाड़ियों में तेल डाल रहा था। इस दौरान Motorcycle सवार दो युवक Petrol डलवाने आए। गाड़ियों में तेल डाल रहे कर्मी Durgesh ने उन्हें तेल मशीन से दूर रहने के लिए कहा तो उन्होंने Durgesh के पैर पर Bike चढ़ा दी जब उसने विरोध किया तो दोनों ने अपने अन्य साथियों को Phone कर मौके पर बुला लिया।
इसके बाद सभी ने मिलकर Petrol pump पर मौजूद दोनों कर्मचारियों पर जानलेवा हमला कर दिया हमलावरों ने उन पर लोहे के सरिए से भी वार किया। वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना Salem Tabri की Police ने CCTV footage को अपने कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। Police अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Motorcycle, riding, youths, who came to, fill petrol, beat up, pump workers, incident, was captured, CCTV cameras
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.