बुलंद केसरी न्यूज, जालंधरः Jalandhar News: जालंधर से लोकसभा सदस्य सुशील कुमार रिंकू ने शहर के लोगों की बड़ी समस्या के समाधान के लिए वीरवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और उन्हें स्थानीय पीएपी चौक पर नए आरओबी के निर्माण में देरी का मसला उठाया। सांसद ने कहा कि पिछले दो साल से यह प्रोजेक्ट लटका हुआ है, जिसमें देरी की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। एक तरफ जहां रोजाना ट्रैफिक जाम होता है, वहीं दुर्घटनाओं के कारण लोगों की जानमाल का भी खतरा बना रहता है।
रिंकू ने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के दौरान कहा कि साल 2020 को रेलवे को इस प्रोजेक्ट की जीएडी भेजी गई थी लेकिन इतना समय बीतने के बाद भी रेलवे की तरफ से प्रोजेक्ट को मंजूरी नहीं दी गई। उन्होंने कहा इस नए आरओबी के बनने से शहर से अमृतसर की तरफ जाने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी, जिन्हें फिलहाल काफी परेशानी पेश आ रही है।
इसकी वजह यह है कि अमृतसर की तरफ जाने के लिए मौजूदा फ्लाईओवर पर चढ़ने का कोई प्रावधान ही नहीं है और लोगों को Ramamandi Chowk से घूम कर वापस आना पड़ता है ताकि अमृतसर रोड की तरफ जा सके। उन्होंने नितिन गडकरी को बताया कि इस आरओबी के रास्ते में 132केवी ट्रांसमिशन लाइन भी आ रही है, जिसे शिफ्ट करने का प्रोजेक्ट भी आरओबी के साथ ही शुरू किया जाए, जिस पर लगभग 18 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
सांसद ने केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari के समक्ष मांग रखी है कि इस प्रोजेक्ट की नई डीपीआर बनाकर रेलवे से मंजूरी लेने के उपरांत जल्द नए सिरे से टेंडर लगाए जाएं ताकि ये आरओबी जल्द से जल्द शुरू हो सके। उन्होंने इस कार्य में जनहित व लोगों की जानमाल की सुरक्षा मद्देनजर इसे त्वरित शुरू करवाने की अपील की है। सांसद Sushil Rinku ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने इस प्रोजेक्ट को जल्द अमल में लाने का आश्वासन दिया है, साथ ही कहा है कि वह एनएचएआई के अधिकारियों को इससे संबंधित सारी प्रक्रिया तेजी से मुकम्मल करने के लिए कहेंगे।
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.