IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–5219200
बुलंद केसरी ब्यूरो, चंडीगढ़ः Punjab में नगर निगम चुनावों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि नगर निगम के चुनाव 7 जनवरी को करवाए जा सकते हैं। चुनावों को लेकर Aam Aadmi Party द्वारा अभी से तैयारियां की जा रही हैं। पिछले काफी समय से Corporation चुनाव लंबित पड़े हैं इस संबंध में लोकल बाडीज विभाग ने 2-3 बार Notification जारी करके पंजाब राज्य चुनाव आयोग को भेजा भी था परंतु बाद में फिर से चुनावों को स्थगित कर दिया गया।
इसका एक कारण यह भी था कि मुख्यमंत्री Bhagwant Mann का ध्यान अन्य राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों की तरफ लगा हुआ था। विधानसभा चुनाव के नतीजे दिसंबर के शुरू में आने हैं इसलिए Corporation के चुनाव जनवरी में करवाने को ही प्राथमिकता दी जा रही है। Aam Aadmi Party ने पिछले दिनों Chandigarh में एक बैठक की थी जिसमें सांसद डा. संदीप पाठक शामिल हुए थे।
इस बैठक में भी पार्टी नेताओं को यही संकेत दिया गया था कि वह जनवरी में Corporation चुनाव के लिए तैयार रहें। सरकारी हलकों में चर्चा चल रही है कि ‘आप’ सरकार द्वारा 7 जनवरी रविवार को Corporation चुनाव करवाने की पूरी तैयारियां की जा रही हैं।
विधानसभा चुनावों को लेकर अगर नतीजे Aam Aadmi Party के अनुकूल आते हैं तो उस स्थिति में कार्पोरेशन चुनाव भी 7 जनवरी को करवा दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री Bhagwant Mann की सोच यह भी है कि Corporation चुनाव जीत कर लोकसभा चुनावों के मैदान में कदम रखे जाएं। इससे मनोवैज्ञानिक तौर पर आम आदमी पार्टी को उत्साह मिलेगा। लोकसभा के आम चुनाव भी अप्रैल के प्रारंभ में शुरू हो जाएंगे।
इन चुनावों को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा तारीखों का ऐलान मार्च महीने में कर दिया जाएगा। इसलिए जनवरी का महीना ही Aam Aadmi Party को Corporation चुनावों के लिए अनुकूल लग रहा है। बता दें कि पंजाब में जालंधर, अमृतसर, लुधियाना तथा पटियाला व बठिंडा में कार्पोरेशन चुनाव करवाए जाने हैं।
Municipal Corporation Election, Big news, regarding, Municipal Corporation elections, in Punjab, Read on, date elections, can be held
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.