Buland Kesari :- ( Municipal Corporation under scanner regarding two buildings ) एक बिल्डिंग के आगे छोड़ी गई पार्किंग, दूसरी ने कोई पार्किंग स्पेस नहीं छोड़ी? नक्शे दोनों के पास हैं–एटीपी पूजा मान
स्थानीय गढ़ा फाटक पर डिफेंस कॉलोनी मोड़ के सामने दो कमर्शियल इमारतें बन रही हैं। एटीपी पूजा मान के अनुसार दोनों के नक्शे भी पास हैं।
एक इमारत नर्सिंग होम के लिए बनाई जा रही है, जबकि दूसरी कमर्शियल इस्तेमाल के लिए इमारत बनाई गई है। परंतु दोनों इमारतों को लेकर नगर निगम सवालों के घेरे में है। बड़ा सवाल यह है कि आखिर कैसे दोनों इमारत के अलग-अलग नियमों के तहत नक्शे पास कर दिए गए हैं?
इनमें से बाएं हाथ PIMS वाली साइड की इमारत जो की नर्सिंग होम के लिए बनाई जा रही है, उसमें पार्किंग के लिए बेसमेंट भी बनाई गई है और फ्रंट पर 10 फुट के करीब जगह भी पार्किंग के लिए छोड़ी गई है। जबकि उसके साथ बना रही फाटक साइड वाली दूसरी कमर्शियल इमारत का नक्शा तो एटीपी के अनुसार पास है, परंतु इसमें पार्किंग स्पेस नहीं छोड़ी गई।
सवाल यह है कि कल को अगर इस इमारत में आने वाले लोगों के दर्जनों वाहन खड़े होंगे तो वे क्या सड़क पर ही खड़े होंगे? आखिर इस इमारत का नक्शा बिना पार्किंग स्पेस के कैसे पास कर दिया गया?मामले बड़े एटीपी पूजा मान का कहना है कि दोनों इमारतों के नक्शे पास हैं परंतु दूसरी इमारत जिसमें पार्किंग स्पेस नहीं छोड़ी गई उसके पीछे का क्या राज है इस बारे में वह जांच करेंगे।
परंतु अगर इमारत की ओर देखा जाए तो 90% इमारत बनकर तैयार हो चुकी है। उसके सारे वाहन सड़क पर ही खड़े होंगे यह भी निश्चित ही है। ऐसे में इसकी अब क्या जांच होगी? सवाल यह भी है कि किसकी सिफारिश से इसका नक्शा बिना पार्किंग स्पेस के पास किया गया? इस मामले में अगर गहनता से जांच होती है तो कई अधिकारियों पर गाज गिरनी तय है!
देखना होगा कि ईमानदारी का दम भरने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार क्या इस मामले की जांच करेगी या मामले को जांच का नाम देकर ठंडे बस्ती में डाल दिया जाएगा?
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.