Buland kesari ;- (Two municipal corporation clerks arrested) Punjab के लुधियाना (Ludhiana) से खबर सामने आ रहे है। पंजाब विजिलेंस (Punjab Vigilance) का बड़ा एक्शन सामने आया है। जानकारी के मुताबिक विजिलेंस ने नगर निगम लुधियाना में तैनात दो क्लर्कों (2 Clerk) को गिरफ्तार (Arrest) किया है।
Municipal corporation जानकारी के अनुसार लुधियाना की तीन मार्केटों को शिफ्ट करने संबंधी पॉलिसी रिकॉर्ड को गायब करने के आरोप में कानून शाखा, ज़ोन-ए के क्लर्क अजय कुमार और तह बाज़ारी, ज़ोन-सी के क्लर्क लखवीर सिंह को गिरफ्तार किया है।
इनके खिलाफ मामला दर्ज
Municipal corporation थाना विजिलेंस लुधियाना रेंज ने लॉ ब्रांच के अजय कुमार जोन-ए और जोन-सी के तहबाजारी विभाग के क्लर्क लखवीर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विजिलेंस अधिकारी अनुसार पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की और से 2009 में 22 जनवरी 2010 को गिल रोड स्थित स्कूटर मार्केट, आईटीआई के सामने खोखा मार्केट और फिरोज गांधी मार्केट में कार बाजार को शिफ्ट करने के आदेश दिए थे।
FIR दर्ज
इस नीति से संबंधित मूल रिकॉर्ड निगम लुधियाना के अधिकारियों द्वारा विजिलेंस को उपलब्ध नहीं कराया गया था। जिसके चलते हाईकोर्ट ने अगस्त 2024 को निगम से 7 दिनों के अंदर दस्तावेज विजिलेंस को देने के आदेश दिए।
दस्तावेज नहीं सौंपे जाने की स्थिति में घटना की एफआईआर दर्ज करने और उसके बाद कानून के अनुसार मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया।
also read ;- Kulhad Pizza Couple ਫਿਰ ਚਰਚਾ ‘ਚ, ਸ਼ੇਅਰ ਕੀਤਾ ਇਹ ਵੀਡੀਓ
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.