बुलंद केसरी न्यूज, चंडीगढ़: Lok Sabha Elections के चलते यहां सभी राजनीतिक पार्टियों के स्टार प्रचारक और और कार्यकर्ता यहां पूरी तरह से चुनाव प्रचार में जुट गए हैं, वहीं दूसरी ओर Congress के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और एक समय कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में शामिल रहे Navjot Singh Sidhu ने इस बार लोकसभा चुनावों से दूरी बनाकर रखी हुई है और वह IPL में commentary करने में व्यस्त चल रहे हैं। दूसरी ओर उन्हें स्टार प्रचारक न बनाने से नाराज उनके समर्थकों ने भी पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार से दूरी बनाकर रखी है, जिससे पार्टी हाईकमान सिद्धू से नाराज़ दिखाई दे रही है?
मिली जानकारी के अनुसार IPL में व्यस्त रहने के कारण लोकसभा चुनावों में पार्टी के प्रचार से पूरी तरह से अलग हो गए हैं। वहीं प्रचार से अलग होने का एक बड़ा कारण उनकी पत्नी नवजोत कौर का कैंसर से जूझना भी बताया जाता है।
हालांकि, Sidhu इन दिनों IPL में कमेंट्री तो कर रहे हैं, लेकिन वह अकसर पत्नी की देखभाल के लिए भी आ जाते हैं। जैसा कि पिछले दिनों जब उनकी पत्नी का ऑपरेशन हुआ था तो Sidhu ने कुछ दिन commentary से दूरी बनाए रखी थी। इसी के साथ Sidhu की टीम ने चुनावों में प्रचार से दूरी बनाए हुई है। वहीं Congress हाईकमान एक के बाद एक नेताओं के पार्टी छोड़ने के बाद अब नेताओं और उनके समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई के मूड़ में आ रही है।
वहीं जब पत्रकारों ने कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी Devendra Yadav से संपर्क कर पार्टी का पक्ष जानने की कोशिश की तो उनके साथ सम्पर्क नहीं हो पाया परन्तु उनके एक निकटवर्ती ने बताया कि हाईकमान को पता है कि Sidhu और अन्य प्रादेशिक नेताओं में नहीं बनती है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह उनके समर्थकों पर कार्रवाई करे।
Navjot Singh Sidhu, a star, campaigner, Congress, kept distance, elections, got, busy in IPL, Read full news
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.