IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521920
बुलंद केसरी ब्यूरो, अमृतसरः अमृतसर जिले के साथ लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा के मंगलवार को BSF ने पाक की नापाक हरकत को असफल करते हुए Pakistani drone द्वारा गिराई गई 565 ग्राम हेरोइन बरामद की है। बीएसएफ के मुताबिक, पाकिस्तानी ड्रोन मादक पदार्थ का पैकेट गिराकर वापस चला गया। बरामद की गई खेप की इंटरनेशनल वैल्यू तकरीबन 3.5 करोड़ रुपए बताई जा रही है। वहीं, इलाके में सर्च अभियान भी शुरू कर दिया गया है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि BSF के जवानों ने 20 और 21 नवंबर की दरमियानी रात को ड्रोन को देखा और उसे रोका। उन्होंने बताया कि जवानों ने मोदे गांव में जमीन पर कुछ गिरने की आवाज भी सुनी। जांच के दौरान जवानों ने पीले टेप में लिपटा एक पैकेट बरामद किया, जिसमें 565 ग्राम हेरोइन थी। BSF के मुताबिक, पाकिस्तानी ड्रोन मादक पदार्थ का पैकेट गिराकर वापस चला गया।
वहीं BSF अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन ने पीले रंग का पैकेट फेंका था। जिसे जब्त कर लिया। जांच के बाद उसे खोला गया और उसकी जांच की गई। पैकेट में 565 ग्राम हेरोइन थी। जिसे जांच के लिए भेज दिया गया है। वहीं आसपास के इलाके में सर्च भी की जा रही है।
BSF अधिकारियों ने बताया कि पंजाब के सरहदी इलाकों में जवानों ने 8 दिनों में 9 ड्रोन जब्त करने में सफलता हासिल की है। इनमें अधिकतर ड्रोन अमृतसर बॉर्डर से जब्त किए गए। वहीं, बीते दिनों भी एक ड्रोन तरनतारन से रिकवर किया गया।
Nefarious, act, Pakistan, drone, dropped, heroin, packets, BSF, seized, consignment, worth, Rs 3.5 crore
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.