सरकार को करोडों का लग रहा टैक्स चोरी का चूना, कर व आबकारी विभाग करे जांच- संजय सहगल
New Year Party Scam / BulandKesari.Com:- जालंधर सहित पंजाब भर में न्यू ईयर पार्टीयों के नाम पर करोडों का स्कैम चल रहा है। यह स्कैम अकेले इस साल ही नहीं हो रहा बल्कि हर साल ही यह सब होता रहा है। लेकिन कर व आबकारी विभाग ने कभी इस ओर ध्यान नहीं दिया। इस बार देखना होगा कि क्या इमानदारी का दम भरने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार इस बार इस स्कैम को रोक पाती है या नहीं।
America में बेटी सहित मृत पाया गया भारतीय मूल का अमीर दम्पति, घटनास्थल से बंदूक बरामद
असल में इस मामले बारे कांग्रेस नेता Sanjay Sehgal ने आबकारी व कर मंत्री पंजाब व विभाग के अधिकारीयों को एक ट्वीट करके मांग की है कि इस प्रकार से नव वर्ष कार्यक्रमों के जरीए शहर के बडे होटल व रैस्टोरैंट मालिकों दवारा 10-10 हजार रूपये में पार्टियों के एंट्री पास लोगों को बेचे जा रहे हैं। जिनसे इन होटल व रैस्टोरैंटों को करोडों रुप्ए की कमाई होगी।
21 प्रशासनिक अधिकारियों का बड़े स्तर पर तबादला, DC ने जारी किए Transfer Order
लेकिन स्कैम यह है कि इन पासों को बेचकर ना तो इनके बिल काटे जाते हैं ओर ना ही इनसे होने वाली कमाई का टैक्स ही अदा किया जाता है। शहर के कई बडे बार-पब व रैस्टोरैंट ऐसे हैं, जिनके पास शराब पिलाने की अनुमति नहीं है पर फिर भी इनमें नए साल की पार्टियों के नाम पर रात भर अवैध शराब परोसी जाएगी । जिसमें सीधे तौर पर आबकारी कर चोरी का केस बनता है।
ठंड से बचने के लिए कमरे में जलाई अंगीठी, दम घुटने से 2 की Death
सहगल का कहना है कि इन पार्टियों में कथित तौर पर आबकारी व कर विभाग के अधिकारी व कर्मचारी परिवारों के सहित फ्री में मस्ती करने पहुंचे होते हैं। जिस कारण टैक्स चोरी को पकडने की जगह टैक्स चोरों को संरक्षण दिय जा रहा है।
Abroad भेजने के सपने दिखाकर युवक से 17.25 Lakh रुपए, दो भाईयो सहित 3 पर मामला दर्ज, 2 arrested
उन्होने बताया कि इस मामले में वह कई बार आबकारी व GST विभाग के अधिकारीयों व् मंत्री से शिकायत कर चुके हैं पर इस बारे कभी सखत कार्रवाई होते दिखाई नहीं दी। अगर इस मामले को सरकार व आबकारी व कर विभाग गंभीरता से ले तो करोडों रुप्ए का राजस्व इक्टठा हो सकता है जो पबल्कि के काम आ सकता है।
#Scam worth #crores is happening in the city through #NewYearparties! #Knowhow? #texchori #punjabnews #breakingnews #scamnews
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.