IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, चंडीगढ़ः Punjab में सोमवार सुबह New Year का स्वागत घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के साथ हुआ। weather department ने आज कोहरे का red alert जारी किया है। वहीं, Punjab Government ने बढ़ती ठंड के मद्देनजर सोमवार से राज्य के सभी सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त स्कूलों के खुलने का समय सुबह दस बजे करने का निर्णय लिया है।
School Education Minister Harjot Singh Bains ने बताया कि सभी School बाद दोपहर तीन बजे बंद होंगे और यह आदेश 14 January तक लागू रहेगें।
बता दें कि बीती रात Pakistan की सरहद से सटे Gurdaspur का न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री record किया गया है, जो कि पूरे राज्य में सबसे कम है। वहीं Shimla का न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री record किया गया है। दूसरी तरफ Ludhiana का 7 डिग्री, और Bathinda का न्यूतम तापमान 7.4 डिग्री दर्ज किया है।
रात और दिन के समय ठिठुरन बढ़ गई है यह cold day और cold wave की स्थिति मानी जाती है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 4-5 दिन मौसम ऐसा ही बना रहेगा और लोगों को Alert रहने की सलाह दी है। मौसम विभाग की तरफ से Alert इसलिए जारी किया गया है, क्योंकि इन राज्यों में घना कोहरा और हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ने वाली है।
मौसम विभाग ने बताया है कि January 2024 के पहले हफ्ते में तापमान नीचे गिरने की पूरी संभावना है। इसकी वजह से तापमान 9 से 6 degree celsius के बीच रहने वाला है। IMD के मुताबिक, बहुत ज्यादा घना कोहरा तब होता है, जब visibility 0 से 50 मीटर के बीच होती है 51 और 200 मीटर के बीच visibility होने पर घना कोहरा होता है।
गौरतलब है कि घने कोहरे और घटती visibility की वजह से लोगों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। अगले दो महीनों के दौरान मध्य और उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में 2-3 degree celsius की गिरावट होने की संभावना है और देश के बाकी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं हो सकता है। वहीं, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 1 से 3 January के बीच हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है।
New Year, welcomed, with, dense fog, severe cold, Punjab, fog alert, issued, 23 districts
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.