बुलंद केसरी न्यूज, अमृतसरः मंगलवार को NIA की टीमों द्वारा पंजाब-हरियाणा सहित चंडीगढ़ में कई जगहों पर सुबह-सुबह छापामारी की गई। इस दौरान नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने द्वारा गैंगस्टर-आतंकी कनेक्शन की जांच के लिए कररीब 30 लोकेशनों पर सर्च अभियान चलाया गया। इस संबंधी मिली जानकारी के अनुसार Punjab के मोगा और फरीदकोट में भी NIA की टीमें सुबह तकरीबन 5-6 बजे टीमें स्थानीय पुलिस के साथ पहुंच गईं और सर्च अभियान चलाया गया।
इस संबंधी मिली जानकारी के अनुसार Faridkot के कोटकपूरा में NIA की टीम नरेश कुमार उर्फ गोल्डी के घर पर पहुंची इस दौरान टीमों ने पूरे घर को खंगाला। बताया जा रहा है कि NIA ने गोल्डी के किसी रिश्तेदार से मिले
documents के आधार पर रेड की। वहीं मोगा के अंतर्गत आते Bilaspur village में टीम ने तकरीबन 22 वर्षीय युवक से भी पूछताछ की।
मोगा के Bilaspur में रविंदर सिंह ने जांच के बाद बताया कि उनके घर पर तकरीबन 2.30 घंटे तक पूछताछ की गई और mobile number के बारे में पूछा गया। वह फोन नंबर उनका पुराना था और काफी समय पहले ही गिर गया था। जिसके बारे में पूछताछ की गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार NIA जांच एजेंसी को पता चला था कि विदेशों में बैठे आतंकवादी संगठन देश के उत्तरी राज्यों में हत्याओं और हिंसक घटनाओं को अंजाम देने के लिए नेताओं और संगठित आपराधिक गिरोहों के सदस्यों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। तब NIA ने 20 सितंबर 2022 को खुद ही एक मामला दर्ज किया था।
NIA ने कहा कि एजेंसी ने 6 जनवरी को देश में आतंकवादी-गैंगस्टर गठजोड़ को ध्वस्त करने के लिए बड़ी कार्रवाई की थी। इस दौरान Gangster Lawrence Bishnoi के सदस्यों की चार संपत्तियों को कुर्क किया गया NIA ने पाया कि ये सभी संपत्तियां गैरकानूनी तरीके से अर्जित की गई थी।
जिक्रयोग्य है कि यह भी सामने आया था कि terrorist-gangster-drug smuggler नेटवर्क बंदूक चलाने वालों, अवैध हथियार और गोला-बारूद बनाने वालों के माध्यम से सीमा पार आतंकवादी हार्डवेयर, जैसे हथियार, गोला-बारूद विस्फोटक, IED आदि की तस्करी में लगा हुआ था। इसको लेकर NIA पहले ही विभिन्न गिरोह के 19 सदस्य, 2 हथियार सप्लायर और नेटवर्क से जुड़े एक बड़े फाइनेंसर को गिरफ्तार कर चुकी है।
NIA ,teams, raided, Haryana, including, Chandigarh-Punjab, conducted, search, operation, at 30, places
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.