IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–5219200
बुलंद केसरी ब्यूरो, नई दिल्लीः Crime News: Bigg Boss ओटीटी के विजेता एल्विश यादव एक बार फिर से सूर्खियों में हैं। नोएडा पुलिस ने एक रेव पाार्टी में छापामारी की है। इस छापामारी में पुलिस ने 5 लोगों को हिराासत में ले लिया है। इतना ही नहीं पुलिस ने पार्टी से करीब 9 कोबरा सांप भी बरामद किये हैं। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में न बिग बॉस ओटीटी के विजेता Elvish Yadav का नाम आने के बाद पुलिस ने इस नामी यूट्यूबर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं मामला दर्ज होने के बाद से एल्विश यादव फरार चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार Noida police की एफआईआर के मुताबिक एल्विश यादव की rave party में विदेशी लड़कियों को भी बुलाया जाता था। पुलिस ने बताया कि फिलहाल एल्विश यादव अभी मामले में फरार है। पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है उनके कब्जे से 9 जहरीले सांप बरामद हुए हैं। इस मामले में एल्विश यादव समेत 6 नामजद और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। अब पुलिस एल्विश यादव को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है। ये नोएडा के थाना सेक्टर 49 का मामला है।
बता दें कि यह मामला वन्यजीव संरक्षण से जुड़ा हुआ है। खबरों की मानें, तो Elvish Yadav पर तस्करी से लेकर गैर कानूनी तरीके से rave party आयोजित कराने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि एल्विश यादव तस्करी करने वाले लोगों से भी जुड़े हुए हैं। बता दें कि एक NGOएनजीओ ने स्टिंग आप्रेशन कर नोएडा पुलिस को इस पार्टी की जानकारी दी थी, जिसके आदारपर नोएडा पुलिस अब कार्रवाई कर रहरी है। पुलिस ने यह छापामारी नोएडा सेक्टर 49 में की है, जहां करीब 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
जिक्रयोग्य है कि एल्विश यादव ने Bigg Boss OTT 2 का खिताब अपने नाम किया था. इस शो में उन्होंने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री की थी. बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था कि वाइल्ड कार्ड से एंट्री लेने वाला शो का विनर बना हो.
Noida police, raided, rave party, 5 arrested, name, Bigg Boss, winner, Elvish Yadav surfaced, famous, YouTuber, absconded
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.