IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521920
बुलंद केसरी ब्यूरो, लुधियाना: Punjab के सरकारी स्कूलों को लेकर सरकार द्वारा बड़ा ऐलान किया गया है। इस बारे में Punjab के Education Minister Harjot Singh Bains ने खुद ट्वीट किया है उन्होंने ट्वीट कर कहा कि Punjab के सभी गवर्नमेंट एलिमेंट्री, मिडल, हाई स्कूलों और सीनियर सेकेंडरी में ऑनलाइन हाजिरी की सुविधा शुरू होने वाली है। बच्चा स्कूल पहुंचा या नहीं, इसकी चिंता अब पेरेंट्स को नहीं करनी पड़ेगी। बच्चे के गैरहाजिर होने पर खुद ही उनके Mobile पर मैसेज आ जाएगा। ये सुविधा आने वाले 20 दिनों में शुरू कर दी जाएगी।
बताया जा रहा है कि इसकी तैयारियां करने के लिए शिक्षा विभाग ने संबंधित स्कूलों में कह दिया है। ये सुविधा एक साथ सभी स्कूलों में शुरू की जाएगी। इसके लिए स्कूल को अलग से मोबाइल या टैब दिए जाएंगे या टीचर अपने Mobile का प्रयोग करेगा, इस पर अभी विचार किया जा रहा है।
Harjot Singh Bains ने ट्वीट पर पोस्ट शोयर करते हुए लिखा कि हमारे Chief Minister Bhagwant Mann के नेतृत्व में Punjab जल्द ही शिक्षा क्रांति में एक और उपलब्धि हासिल करेगा और दिसंबर के मध्य तक सभी 19 हजार से अधिक सरकारी स्कूलों के लिए ऑनलाइन उपस्थिति शुरू कर दी जाएगी। इस संबंध में अभिभावकों को SMS Alert मिलेंगे, जब भी उनका बच्चा स्कूल से गैर हाजिर होगा।
Now, attendance, will be online, Punjab schools, biggest, announcement, Education Minister, Harjot Singh Bains
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.