https://fb.watch/pC4QilDh6T/?mibextid=Nif5oz
IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुंलद केसरी ब्यूरो, फरीदकोट :Faridkot के अधीन आती Balbir Basti में उस वक्त शोक की लहर दौड़ गई, जब यहां की रहने वाली युवती की Canada में संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई। मृतक युवती की मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची तो पूरे गांव में मातम छा गया वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक युवती की पहचान Navneet Kaur के रूप में हुई है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए मृतका के पिता Gurpratap Singh ने बताया कि वह auto चलाकर अपने परिवार का गुजारा करते हैं। उन्होंने बताया कि Navneet Kaur की शादी October महीने में हुई थी और करीब डेढ़ महीने पहले December के दूसरे हफ्ते में वह study visa पर Canada चली गई थी।
Gurpratap Singh ने बताया कि मौत से 2 दिन पहले उससे Phone पर बातचीत हुई थी। लेकिन उसके बाद अचानक उनकी Phone पर बात नहीं हो पाई तो परिवार ने घबरा कर पहले बेटी की जान-पहचान वाली लड़की से बात की और पता लगाने को कहा। जब उक्त लड़की उनकी बेटी के PG में गई तो उसने दरवाजा नहीं खोला। इस बीच उसने बगल के कमरे में रहने वाले लड़के की मदद से दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो इसकी सूचना Police को दी।
मौके पर पहुंची Police की मदद से जब दरवाजा खोला गया तो नवनीत कौर मृत पड़ी मिली। उसकी मौत का कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए Punjab Government और Central government से गुहार लगाई है कि उनकी बेटी के शव को भारत लाने में मदद की जाए ताकि वे आखिरी बार अपनी बेटी का चेहरा देख सकें। वहीं, इस मौके पर उनके पड़ोसियों ने कहा कि नवनीत कौर बेहद प्रतिभाशाली और सौम्य लड़की थी जिसकी मौत के कारणों की जांच होनी चाहिए।
Now, sad news, Canada, A girl, who went, study visa, one and a half months ago, died, under suspicious, circumstances, there was, an outcry, in the family
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.