IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521
बुलंद केसरी ब्यूरो, जालंधरः देश में corona के नए variant से यहां लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। वहीं Punjab में swine flu का पहला positive रोगी मिलने से health Department में हड़कंप मच गया है।
दरअसल, यहां 28 वर्षीय युवती के swine flu होने की पुष्टि हुई है और उक्त युवती स्थानीय Kazi Mandi की रहने वाली बताई जा रही है। बता दें कि वह पिछले लगभग एक महीने से PGI Chandigarh में उपचाराधीन थी।
और 30 December 2023 को वहां से discharge होकर अपने घर आ गई थी लेकिन अगले ही दिन उसकी तबियत अचानक से खराब हो गई। जिसके बाद उसके परिवार वालों ने उसे Jalandhar के निजी hospital में दाखिल करवा दिया।
लेकिन 1 January को वह उसे फिर से PGI Chandigarh ले गए। वहां पर जब युवती का टैस्ट हुआ तो उसकी report positive आ गई। बताया जा रहा है कि उक्त युवती को Asthma एवं फेफड़ों की बीमारी भी है और PGI के doctors ने उसे lung transplant करवाने को कहा है।
गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग को पिछले वर्ष swine flu के कुल 4 positive रोगी मिले थे और उपचार के बाद वह चारों रोगी ठीक हो गए थे।
Now the, first, positive case, of this, disease, has come, in this district, Punjab, created panic
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.