IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–5219200
बुलंद केसरी ब्यूरो, अमृतसरः Diwali से पहले पाकिस्तान सरकार ने शुक्रवार देर रात 80 भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया है। बताया जा रहा है कि अल्लामा इकबाल एक्सप्रेस ट्रेन में बैठाकर इन भारतीय मछुआरों को भारत भेजा गया है। भारतीय मछुआरे शुक्रवार को लाहौर पहुंचे थे, इसके बाद उन्हें BSF रेंज Attari Wagah Border पर अधिकारियों को सौंप दिया गया है।
इन 80 भारतीय मछुआरों को पाकिस्तान की तरफ से रिहा किया गया है। इन मछुआरे को गुजरात के समुद्र से मछली पकड़ने के दौरान पाक समुद्र तटरक्षकों ने गिरफ्तार किया था। तीन साल की जेल काटने के बाद स्वदेश लौटे मछुआरों में शामिल अलताफ ने बताया कि वह कराची की मलीर जेल में बंद थे।
फिलहाल, सभी मछुआरों को भारत सरकार ने Amritsar Red Cross Bhawan में रखा है। बता दें कि रविवार को उन्हें Amritsar Railway Station से ट्रेन के जरिए अपने गृह राज्य Gujarat के लिए रवाना किया जाएगा। गौरतलब है कि 2019 में वे गलती से भारत पार कर पाकिस्तान में प्रवेश कर गए थे। जहां पाकिस्तानी अधिकारियों ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
Pakistan, released, 80 Indian fishermen, before Diwali, they returned, to their country, through, Attari Wagah Border
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.