Jalandhar News Pitbull Attack on women: पंजाब में Pitbull Dogs पर बैन होने के बावजूद कुछ लोगों ने अभी भी इस नस्ल के कुत्तों को घरों में रखा हुआ है। वहीं ऐसा एक और मामला Adampur से सामने आया है, पड़ोसी के घर में रखे पिटबुल ने महिला को बुरी तरह से नोच दिया।
Lady की पहचान 37 वर्षीय अनमोल के रूप में हुई है। महिला को घायल अवस्था में उपचार के लिए सिविल hospital में ले जाया गया। कुत्ते ने महिला की बाजू और सिर, पर गहरे जख्म कर दिए। महिला की बाजू पर पिटबुल ने 2 से 3 जगहों से बुरी तरह से नोचा है।
गौर हो कि देश भर में पिटबुल, अमेरिकन बुलडॉग और रोटवीलर सहित लोगों की जान के लिए खतरा साबित हो रहे 24 विदेशी ब्रीड के dogs पालने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। इनमें से किसी भी ब्रीड के डॉग को इंपोर्ट करने के बाद देश में इनकी ब्रीडिंग को भी पूरी तरह अवैध घोषित किया जा चुका है।
लेकिन अभी जिन लोगों ने इन ब्रीड के डॉग पाले हुए हैं, उन्हें इनकी नसबंदी करानी होगी। जिससे इनकी संख्या बढ़ने से रोकी जा सके।
Pitbull Dog News: Pitbull again mauled a woman in Jalandhar! After all, when will the administration take strict action?
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.