IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521
बुलंद केसरी ब्यूरो, मुंबईः Prime Minister Narendra Modi ने शुक्रवार को देश के सबसे लंबे Sea Bridge Atal Setu का उद्घाटन किया। बताया जा रहा है कि यह Bridge Mumbai से Navi Mumbai को जोड़ेगा और इससे दो घंटे की दूरी सफर 20 मिनट में पूरा होगा।
बता दें कि December 2016 में Modi ने इस पुल की आधारशिला रखी थी। इस दौरान मंच पर महाराष्ट्र के CM Eknath Shinde सहित दोनों Deputy CM Ajit Pawar और Devendra Fadnavis के साथ ही Governor Ramesh Bais भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि पुल की कुल लागत 17 हजार 843 करोड़ रुपए है।
Atal Setu से Mumbai International Airport और Navi Mumbai International Airport के बीच कनेक्टिविटी भी मिलेगी। Mumbai से Pune, Goa और दक्षिण भारत की यात्रा का समय भी कम हो जाएगा। Atal Setu के निर्माण में करीब 177,903 मीट्रिक टन स्टील और 504,253 मीट्रिक टन सीमेंट का इस्तेमाल किया गया है और लगभग 18,000 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। उम्मीद है कि इसके पूरा होने पर प्रतिदिन लगभग 70 हजार वाहन चलेंगे और यह 100 वर्ष चलता रहेगा।
Mumbai Trans Harbor Link पर चार पहिया वाहनों के लिए अधिकतम गति सीमा 100 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। car, taxi, हल्के मोटर वाहन, Minibuses और two-axle buses जैसे वाहनों के लिए अधिकतम गति सीमा 100 किलोमीटर प्रति घंटा है। पुल के चढ़ने और उतरने पर गति 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक सीमित रहेगी।
जिक्रयोग्य है कि अभी तक Mumbai से Navi Mumbai जाने के लिए वाशी मार्ग होते हुए Sanpada Highway से गुजरना पड़ता था। इससे यात्रा में कम से कम 2 घंटे लगते थे, लेकिन Atal Setu की वजह से यह यात्रा अब 20 मिनट में पूरी हो जाएगी।
इसके अलावा Mumbai से Pune, Goa और South India जाने के लिए भी कम समय लगेगा। Atal Setu Sewri Mudflats, Peer Pau Jetty और ठाणे क्रीक चैनलों के ऊपर से गुजरेगा। यह Mumbai में सेवरी को Navi Mumbai में चिरले से जोड़ेगा। सेवरी छोर पर MTHL Sewri-Worli Elevated Corridor और ईस्टर्न फ्रीवे से जुड़ने के लिए तीन-स्तरीय इंटरचेंज की सुविधा प्रदान करेगा।
PM Modi, inaugurated, the country’s, longest, sea bridge, Atal Setu, now the journey, 2 hours, completed, 20 minutes
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.