IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–5219200
बुलंद केसरी ब्यूरो, लुधियानाः Ludhiana में Railway Station पर शनिवार सुबह GRP Police को उस वक्त बड़ी सफलता हाथलगी, जब Police ने गश्त के दौरान दो Gold तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए युवकों से Police ने 2 किलो 107 ग्राम सोना जब्त किया। पकड़े गए युवकों के खिलाफ Police ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान अमरजोत और अमरीक के तौर पर हुई है।
बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह दोनों युवक टाटा मूरी एक्सप्रेस गाड़ी से Railway Station Ludhiana में उतरे थे। Police ने शक के आधार पर दोनों युवकों के पास बैग की तलाशी ली तो उसमें से 2 किलो 107 ग्राम सोना बरामद हुआ। Police पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने माना कि वह इलाहाबाद से सोना लाकर लुधियाना और अमृतसर में सप्लाई करने जा रहे थे।
और दोनों युवकों ने यह सोना किसी कारोबारी को सप्लाई करना था। वहीं, Police द्वारा दोनों युवकों का पिछला रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। जिन लोगों को सोना डिलीवर करना था उनके बारे भी पुलिस पता कर रही है। फिलहाल बरामद सोने की कीमत कितनी है, इसका अभी पता नहीं चल पाया है।
मामले की जांच कर रहे मौके पर पहुंचे SHO Jatindra Singh ने कहा कि मामला एक्साइज का होने के कारण मौके पर ही एक्साइज विभाग की टीम को बुलाया गया। सोना और दोनों व्यक्तियों को उनके सुपुर्द कर दिया है। उधर, एक्साइज अधिकारियों ने बताया कि मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं और इलाहाबाद से किस व्यक्ति से सोना तस्कर लेकर आए हैं यह पता किया जा रहा है।
Pnujab News, Major action, GRP Police, railway station, two gold, smugglers, including, 2 kg 107 grams, arrested
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.