बुलंद केसरी न्यूज, जालंधर: Jalandhar में Aam Aadmi Party के लोकसभा MP Sushil Kumar Rinku तथा AAP MLA Sheetal Angural द्वारा बीते दिन BJP join करने के बाद लोगों का गुस्सा फूट गया है।
इसके विरोध में दोनों नेताओं को खिलाफ AAP वर्करों द्वारा Basti Danishmanda के Babu Jagjivan Ram Chowk पर धरना-प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन के दौरान कुछ लोगों ने Sushil Kumar Rinku और Sheetal Angural के घर को रास्ता दिखाने के लिए लगाए गए सरकारी बोर्ड तोड़ दिए।
इस पर कार्रवाई करते हुए Jalandhar थाना डिवीजन नंबर-5 की Police ने धरने में शामिल कई लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। वहीं, videography करवाकर Police तोड़फोड़ करने वालों की पहचान में जुटी हुई है।
इस संबंधी Police अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रदर्शन में शामिल कई लोगों के खिलाफ थाना नंबर-5 की Police ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में FIR दर्ज की है। गौरतलब है कि इससे पहले City Police ने Sushil Rinku और Sheetal Angural के घर और Office के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी थी।
Police action, against, AAP workers, for damaging, government property, FIR registered
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.