IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, जालंधर : महानगर में Police Commissioner Swapan Sharma की ओर से फुटपाथों पर अवैध कब्जे हटाने की मुहिम लगातार जारी है। बता दें कि बीते दिन Police द्वारा वाल्मीकि चौक के पास दुकानों और रेहड़ी वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।
इसी के तहत आज दूसरे दिन भी Police द्वारा Old GT Road पर ये कार्रवाई की गई। इस दौरान यहां पर स्कूटर Dealer Association के सदस्यों द्वारा विरोध किया गया। वहीं, इसे लेकर लोग आप विधायक से मिले और इस परेशानी को हल करने का आह्वान किया।
इसके साथ ही Company Bagh Chowk से Basti Adda Chowk तक भी ये कार्रवाई कर दुकानदारों का सामान अवैध जगहों से पीछे हटवा कर उन्हें notice दिए गए हैं। इसका दुकानदारों द्वारा विरोध किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि व्यापारियों द्वारा इस संबंध में आप विधायक से बात की जा रही है उनका कहना है कि जल्द इस परेशानी का हल किया जाएगा।
Police action, continues, regarding, illegal encroachments, strict action, again on the, second day
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.