बुलंद केसरी न्यूज, तरनतारनः बीते दिनों जिले में स्थित SBI बैंक लूट मामले में पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जब Police ने लूट को अंजाम देने वाले 1 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पकड़े गए आरोपी की पहचान आरोपी गुरिंदर सिंह उर्फ गिंदर पुत्र हरभजन सिंह निवासी नौशेरा पन्नूआ के रूप में हुई है। Police ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए SSP Tarn Taran के अश्विनी कपूर ने बताया कि SP Investigation अजय राज सिंह, DSP सब-डिवीजन तरनतारन, DSP D Tarn Taran के नेतृत्व में असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान cia staff थाना प्रभारी ने SBI Bank झबाल में हुई डकैती के मामले की जांच करते हुए आज 1 आरोपी गुरिंदर सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि Police ने आरोपी के कब्जे से 90 हजार रुपये और गार्ड से छीनी गई 12 बोर राइफल जब्त कर ली। इस दौरान Bank robbery के दौरान इस्तेमाल की गई ब्रेजा गाड़ी बरामद की। पूछताछ में आरोपी द्वारा बताया गया कि यह गाड़ी उसके भाई के नाम पर रजिस्टर्ड है।
इसके अलावा वारदात के समय प्रयोग किया गया bullet motorcycle नंबर जो वारदात से पहले Tarn Taran जमस्तपुर पुल रोही से छीना गया था, उसे भी बरामद कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपी को court में पेश कर रिमांड लिया जाएगा ताकि पूछताछ में ओर खुलासे हो सके।
जिक्रयोग्य है कि बीते दिनों SBI Bank झब्बल घुसे दो युवकों ने बैंक से करीब 7 लाख से ज्यादा कैश बैग में भरकर मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पूरी वारदात को केवल 3 से 4 मिनट में अंजाम दिया और फरार हो गए।
Police,gets, big success, accused, arrested, SBI, robbery, case
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.