IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, जालंधरः साल के आखिरी दिन जहां लोगों ने New Year के स्वागत और जश्न की तैयारियां शरू कर दी हैं, वहीं Police भी शहर में अमन-कानून बनाए रखने के लिए एक्शन मोड में आ गई है। जिसके तहत अब शहर में नए साल के जश्न में तेज आवाज में गाने चालाने और drink and driver किया तो आप पर भारी जुर्माना लग सकता है।
वहीं ppr market को नो व्हीकल जोन घोषित करने के साथ-साथ अब शहर के 6 प्रमुख चौकों पर भी डायवर्सन लगाई गई है। शनिवार को शहर में सबसे प्रमुख ppr market को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया था। इस बार मार्केट में 2 पहिया वाहनों को भी एंट्री नहीं दी जाएगी।
इस संबंधी जानकारी देते हुए CP Swapna Sharma और ADCP traffic कंवलप्रीत सिंह चहल ने बताया कि 2024 के आगमन के लिए व्यापक सुरक्षा और यातायात की व्यवस्था की। ppr market में आने वाले सभी लोग अपने वाहन पार्किंगों में पार्क कर आएं। traffic policeman हुड़दंगियों को रोकने के लिए एआरपी टीम की मदद से हर चौराहे पर विशेष नाकाबंदी करेंगे और एल्को मीटर की मदद से शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों के ज्यादा से ज्यादा चालान काटे जाएंगे।
CP Swapna Sharma ने बताया कि नए साल का त्योहार कानून का पालन करते हुए अनुशासित तरीके से मनाएं। अगर कोई भी वाहन चालक अपने वाहन से किसी प्रकार का noise pollution करता है तो उसका सख्त चालान किया जाएगा। ADCP कंवलप्रीत सिंह चहल ने बताया कि New Year के celebrations को लेकर पूरी सिटी में पुलिस द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है। मॉडल टाउन और ppr market के आसपास करीब 6 जगह से traffic को diverted किया गया है।
Police in action, playing, loud, songs during ,New Year, celebrations, will result, heavy, challan, traffic, diverted, from 6 places,
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.