IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–52192
बुलंद केसरी ब्यूरो, पटियालाः मशहूर सूफी गायक Satinder Sartaj को लेकर इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है, दरअसल, Patiala के ‘Rajiv Gandhi National Law University’ में Satinder Sartaj का लाइव शो चल रहा था, जिसे देर रात Police ने बंद करा दिया। वहीं, Police के कहने पर Satinder Sartaj ने भी शो आगे बढ़ाने से मना कर दिया।
बता दें कि राजीव गांधी लॉ यूनिवर्सिटी में शनिवार रात महफिल-ए-सरताज का आयोजन किया गया था शाम शुरू हुए शो में Satinder Sartaj अपना गीत औजार गा रहे थे कि इसी दौरान स्टेज के पीछे Police आ गई। पहले तो उनके सहायक ने उन्हें Police की जानकारी दी। लेकिन Satinder Sartaj स्थिति को समझ ना सके और गीत जारी रखा।
बताया जा रहा है कि शो का समय शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक था लेकिन शो रात 10.30 बजे तक चलता रहा। इसी बीच पुलिसवाले स्टेज पर आ गए और Satinder से शो बंद करने को कहा। Police द्वारा शो रोकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद स्टूडेंट्स का गुस्सा फूट पड़ा और स्टूडेंट्स ने Punjab Police के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया।
कैंपस में Punjab Police के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए गए लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन ने स्टूडेंट्स को शांत रहने के लिए कहा। वहीं, स्थानीय पुलिस ने तर्क रखते हुए कहा कि समय खत्म हो गया था और शो की परमिशन शाम 7 से रात 10 बजे तक थी। समय खत्म होने के बाद Satinder Sartaj से इसे आगे ना बढ़ाने का अनुरोध किया गया, जिसे उन्होंने मान लिया और शो बंद कर दिया।
गौरतलब है कि पंजाबी गायक Satinder Sartaj की गिनती संगीत जगत के टॉप कलाकारों में होती है। उन्होंने अपने करियर में Music industry को कई सुपरहिट गाने और एल्बम दिए हैं। साल 2023 सरताज के लिए काफी अच्छा रहा वह नीरू बाजवा के साथ अपनी फिल्म “कली जोटा” को लेकर काफी सुर्खियों में रहे थे। इसके साथ ही Satinder Sartaj एक बार फिर नीरू बाजवा के साथ फिल्म ‘शायर’ में स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं। यह फिल्म अगले साल 19 अप्रैल को रिलीज होगी।
Police stopped, the show, famous, Punjabi singer, Satinder Sartaj, permission, was till, 10 o’clock, angry students, raised, slogans, Murdabad
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.