https://fb.watch/pC4QilDh6T/?mibextid=Nif5oz
IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी न्यूज, चंडीगढ़: आगामी Lok Sabha चुनाव के मद्देनजर जहां सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी कर ली है। वहीं india alliance में शामिल Aam Aadmi Party और Congress पंजाब में Lok Sabha चुनाव अलग-अलग लड़ेंगे। सूत्रों के अनुसार आम आदमी पार्टी ने 13 सीटों के लिए 39 नेताओं के नाम भी शॉर्ट लिस्ट कर दिए है, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं हुई है, high command जल्द ही इस संबंध में ऐलान कर सकती है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार Chief Minister Kejriwal ने कैबिनेट मंत्रियों और Chief Minister Bhagwant Mann के साथ आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मीटिंग की थी। मीटिंग में Aam Aadmi Party ने पंजाब में अकेले Lok Sabhaचुनाव लड़ने का फैसला लिया है।
वहीं बताया जा रहा है कि इस दौरान पार्टी ने 13 सीटों के लिए 39 नेताओं के नाम भी शॉर्ट लिस्ट कर दिए हैं परन्तु अभी तक इसकी घोौषणा नहीं की।
गौरतलब है कि चुनाव से पहले गठबंधन न करने की बात को आप की हाईकमान ने स्वीकार कर लिया है. वहीं, CM Bhagwant Mann पहले से ही अलग चुनाव लडऩे के संकेत दे रहे हैं, वह साफ कहते हैं कि इस बार Punjab में 13-0 से जीतेंगे।
Political News, AAP, will contest, Lok Sabha, elections, alone, Punjab, 39 candidates, shortlist, 13 seats.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.