https://fb.watch/pC4QilDh6T/?mibextid=Nif5oz
IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–52192
बुलंद केसरी न्यूज, चंडीगढ़ः Punjab News: पंजाब में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के बाद यहां धूप ने एक बार फिर लोगों को राहत दी है, वहीं weather department ने पंजाब सहित करीब 10 राज्यों में तूफान का अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान भी जारी किया है।
मौसम विभाग (weather department) से मिली जानकारी के अनुसार पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 30-40 मील प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के साथ आंधी चलने की संभावना है। वहीं Himachal, Haryana, Chandigarh, पश्चिम उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली के अलावा जम्मू-कश्मीरमें कुछ स्थानों पर आंधी और बिजली गिरने की संभावना है।
पिछले दो दिनों में कई जिलों में 10 mm तक बारिश रिकार्ड की गई है जोकि February के मौसम में आमतौर पर देखने को नहीं मिलता। पहाड़ों में बर्फबारी से मैदानी इलाकों के तापमान में गिरावट दर्ज हुई और ठंडी हवाओं के झोंकों ने शीत लहर का अहसास करवाया।
बता दें कि बारिश से Punjab में जहां लोगों के कामकाज प्रभावित हुए , वहीं बारिश के कारण बठिंडा का न्यूतम तापमान 8 डिग्री तक रिकार्ड हुआ जबकि पठानकोट में 9 डिग्री के आसपास न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया। लुधियाना में maximum temperature 13.3 डिग्री दर्ज किया गया।
weather department ने हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिनों के लिए भारी बर्फबारी होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। शनिवार को राज्य के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बर्फबारी और राज्य की मध्य तथा ऊंचे पहाड़ी इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बर्फबारी हो सकती है।
मौसम विभाग ने निचले इलाकों में गरज के साथ बौछारें पड़ने, बिजली गिरने और ओलावृष्टि की भी चेतावनी दी, जबकि छह फरवरी तक राज्य में बारिश की भविष्यवाणी की।
Possibility, of storm ,in Punjab, Meteorological Department, issues, alert, for 10 states
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.