बुलंद केसरी न्यूज, लुधियानाः महानगर के अंतर्गत आती भाामियां चुंकी के नजदीक एक Private school के छात्रों में आपस तकरार हो गई। इस दौरान छात्रों के दो गुटों ने एक-दूसरे पर जमकर sharp weapon बरसाए। इस झगड़े के दौरान करीब 10 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं बच्चों की यह पूरी लड़ाई स्कूल में लगे cctv cameras में कैद हो गई। बताया जा रहा है कि बच्चों की पुरानी रंजिश के चलते एक-दूसरे पर हमला किया है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए 11वीं कक्षा के Medical के छात्र सुमित तिवारी ने कहा कि वह कक्षा में बैठे थे। तभी 8वीं और 10वीं के कुछ छात्र कक्षा में आकर गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने जब विरोध किया तो उन लोगों ने जमकर मारपीट शुरू कर दी। स्कूल के कॉरिडोर में पहले से इन छात्रों ने तेज-धार हथियार छिपाकर रखे थे। इस हमले में कुल 8 से 10 छात्र घायल हुए हैं। हमले के बाद सभी sharp weapon से लैस हमलावर school की ग्रिलों से कूद कर फरार हो गए।
वहीं जानकारी देते हुए छात्र साहिल खान ने कहा इस मामले में वह संबंधित police station को शिकायत देंगे। छात्र ने बताया कि प्रार्थना सभा के बाद वह कक्षा में बैठे थे, तभी अचानक से कुछ युवकों ने आकर कक्षा में तोड़फोड़ करके उन पर हमला कर दिया। इस हमले में एक छात्र का सिर फट गया और 1 के अंगुली कट गई। साहिल के मुताबिक सभी छात्रों ने अपने पारिवारिक सदस्यों को सूचित कर दिया है।
वहीं सुमित ने कहा कि कुछ महीने पहले भी इन्हीं छात्रों से उनकी लड़ाई हुई थी। स्कूल में राजीनामा हो गया था। आज अचानक से फिर उन पर तेजधार हथियारों से हमला किया गया है। school administration को इस बारे सख्त कदम उठाना चाहिए।
वहीं इस संबंध में जब स्कूल के प्रिंसिपल के साथ सम्पर्क कर उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उनके साथ सम्पर्क नहीं हो पाया।
Private school, students, clashed ,with each, other, bloodied, each, other, with sharp, weapons, 10 seriously, injured
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.