बुलंद केसरी न्यूज, जालंधरः shri guru ravidas ji महाराज की जयंती के उपलक्ष्य़ में बूटा मंडी के के Satguru Ravidas Dham से निकाली जा रही शोभायात्रा के उपलक्ष्य में Police ने करीब शहर के 40 जगहों से ट्रैफिक डायबर्ट कर दिया है। वहीं शोभायात्रा में नतमस्तक होने आ रहे कई political leaders के कारण Police ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दिया है। बता दें कि श्री Satguru Ravidas Dham में 22 से 25 फरवरी तक मेला चल रहा है।
मिली जानकारी के अुसार Satguru Ravidas Dham से निकाली जाने वाले ये शोभायात्रा बूटा मंडी स्थित Satguru Ravidas Dham, shri guru ravidas ji चौक, डॉ. अंबेडकर चौक (नकोदर चौक), भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक), श्री राम चौक (पीएनबी चौक) से होता हुआ मिलाप चौक, Shaheed Bhagat Singh Chowk, अड्डा होशियारपुर, माई हीरा गेट, पटेल चौक, सब्जी मंडी चौक, बस्ती अड्डा से होते हुए वापस गुरु रविदास चौक से सतगुरु रविदास धाम बूटा मंडी में समाप्त होगी।
वहीं ट्रैफिक पुलिस द्वारा सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक शहर के प्रतापपुरा मोड़, वडाला चौक, अर्बन एस्टेट फेज-2 टी पॉइंट, श्री Guru Ravidas Chowk, Tilak Nagar Road, Charamandi, Mainborough Chowk,
, जग्गू चौक (सिद्धार्थ नगर रोड के पास नियर घुले दी चक्की), माता रानी चौक,Barbarian Square (बबरीक चौक) , नकोदर रोड, डॉ. बीआर अंबेडकर चौक (नकोदर चौक), गुरु अमर दास चौक, मोड रेड क्रॉस भवन, गुरु नानक मिशन चौक, समरा चौक।
एपीजी के पास कॉलेज के सामने Kapurthala Chowk , फुटबॉल चौक, सिक्का चौक परुथी अस्पताल, उधम सिंह नगर, वी-मार्ट के पीछे, पुरानी सब्जी मंडी चौक, किशनपुरा चौक, माईं हीरां गेट, टांडा रोड रेलवे गेट, अड्डा होशियारपुर, दमोरिया, एकहरी पुली बाग, जेल के सामने चौक, मोड़ Laxmi Narayan temple, पुरानी सब्जी मंडी चौक, पटेल चौक, वर्कशॉप चौक, टी पाइंट बस्ती पिरदत, वाई पाइंट इवनिंग कॉलेज, टी पाॅइंट अशोक नगर, गुरुद्वारा आदर्श नगर चौक, सेंट सोल्जर कॉलेज 120 फीट रोड, बस्ती गुज्जन और आदर्श नगर चौक से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है।
Birth anniversary of shri guru ravidas ji के अवसर निकाली जाने वाली shobhaayaatra के मद्देनजर शहर में जिला प्रशासन ने आज शराब के सभी ठेके बंद रखने के हुक्म जारी किए हैं। डिप्टी कमिश्नर जालंधर विशेष सारंगल ने कहा कि shri guru ravidas ji की जयंती पर सभी की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए आदेश दिए गए हैं कि जहां से भी Shobhaayaatra निकलेगी उस क्षेत्र में शराब के ठेके बंद रहेंगे।
Procession, on, Sri Guru, Ravidas Jayanti, traffic, police, did traffic, diversion, 40 points, in the city
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.