IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521920
बुलंद केसरी ब्यूरो, गुरदासपुरः पंजाब के मुख्यमंत्री Bhagwant Maan और Aam Aadmi Party के सुप्रीमो Arvind Kejriwal शनिवार को Gurdaspur पहुंचे। इस मौके उन्होंने 1854 करोड़ की विकाय योजना की शुरूआत की और Banda Bahadur Singh Bus Terminal का उद्घाटन किया। इसके बाद वह न्यू बस स्टैंड के पास इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट ग्राउंड के पंडाल में पहुंच Gurdaspur और आसपास के इलाकों के लिए नए प्रोजेक्ट्स की शुरुआत भी की।
इस मौके पर Arvind Kejriwal ने विकास क्रांति रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अब वह जो पैकेज लेकर आए हैं, उससे Gurdaspur में बड़ी तरक्की होगी और Gurdaspur में दो बड़े और बेहतरीन सरकारी स्कूल बनेंगे। उन्होंने कहा कि जब ये स्कूल बन जाएंगे तो अमीर लोग भी अपने बच्चों को निजी स्कूलों से निकालकर इन सरकारी स्कूलों में पढ़ाएंगे। इसके अलावा दो सरकारी अस्पताल बनाए जाएंगे, जहां सभी जांच और दवाएं मुफ्त होंगी।
उन्होंने कहा कि Punjab में गारंटी दी थी कि जब भी कोई जवान शहीद होता है तो उसके परिवार वालों को 1 करोड़ की राशि दी जाएगी। डेढ़ साल के अंदर जो भी जवान शहीद हुए मान साहब उनके घर जाकर खुद एक करोड़ रुपए की राशि का चैक देकर आए हैं। शहीद हमारे देश की रक्षा करते हैं, किसी की जान की कोई कीमत नहीं होती। पहले जब कोई शहीद होता था तो उसकी विधवा को एक सिलाई मशीन दे दी जाती थी। लेकिन अब एक करोड़ की राशि दी जाती है। Gurdaspur में 75 वर्षों के अंदर 1850 करोड़ के काम नहीं हुए हैं। पिछले दिनों Hoshiarpur में 850 करोड़ रुपए के काम शुरू किए गए हैं।
Kejriwal ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास पैसे की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि अब बिना पैसों के दफ्तरों में काम होते हैं। हर हफ्ते Punjab में विकास कार्य शुरू किए जा रहे हैं। पंजाब में बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियां आ रही हैं उन्होंने डेढ़ साल के अंदर पंजाब का खजाना भरा है। उन्होंने कहा कि Gurdaspur में जल्द 31 नए मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे वहां आप जाओ पूरा इलाज फ्री में होगा। पहले पैसा चोरी होता था, लेकिन अब हर पैसा आप पर लग रहा है।
Punjab, Arvind Kejriwal, CM Bhagwant Mann, reached, Gurdaspur, laid, foundation stone, projects, worth 1854 crores
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.