बुलंद केसरी न्यूज, चंडीगढ़ः Punjab विधानसभा में आज Aam Aadmi Party Government ने वर्ष 2024-25 का Budget पेश कर दिया है। बता दें कि Punjab में पहली बार बजट 2 लाख करोड़ से ज्यादा हुआ है। जहां Finance Minister Harpal Singh Cheema ने किसान और स्कूलों के लिए बड़े तोहफे दिए है। इसके अलावा Sports के लिए 272 करोड़ का बजट रखा है। बताया जा रहा है कि Budget से पहले कांग्रेस ने विधानसभा के बाहर हंगामा किया।
Budget भाषण की शुरुआत में Finance Minister Harpal Singh Cheema ने कहा कि पिछले 2 साल में 40 हजार से ज्यादा नौकरियां दी गई हैं और राज्य के तहत सभी विश्वविद्यालयों के लिए 1425 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। कृषि के लिए 13 हजार 784 करोड़ रुपए का Budget व स्कूली शिक्षा के लिए 16 हजार 967 करोड़ रुपए का बजट रखा है।
Finance Minister ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया, जिससे 2024-25 में कुल 1,03,936 करोड़ रुपए का राजस्व उत्पन्न होने की उम्मीद है, जिसमें से अपना कर राजस्व 58,900 करोड़ रुपए होगा।वहीं, Aam Aadmi Clinic के लिए 249 करोड़ का Budget पेश किया गया है।
“फरिशते स्कीम” के लिए 20 करोड़ रुपए का Budget पेश किया है। इसी के तहत नशा मुक्ति केंद्र के लिए 70 करोड़ का Budget, रोजगार के अवसर के लिए 179 करोड़, घर-घर राशन पहुंचाने के लिए 250 करोड़ का Budget, PU Chandigarh को Hostel बनाने के लिए 40 करोड़ का Budget पेश किया गया।
Transport के लिए 550 करोड़ का बजट पेश किया, जिसमें Jalandhar, Amritsar और Ludhiana में जल्द ई-बस चलाने का ऐलान किया गया है। इसके अलावा सरकार इस साल सीएम तीर्थयात्रा योजना, महिलाओं के लिए फ्री बस योजना, किसानों के लिए मुफ्त बिजली जैसी सुविधाएं भी जारी रखेगी।
Punjab Budget 2024, AAP Government, presented, a budget, 2 lakh crores, no new tax, was imposed
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.