Punjab Congress News: बुलंद केसरी न्यूज, चंडीगढ़ : कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज यानि 2 अक्तूबर सोमवार को निजी दौरे पर अमृतसर पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह सबसे पहले श्री दरबार साहिब में माथा टेकेंगे और सेवा भी करेंगे। हालांकि राहुल गांधी का यह दौरा निजी बताया जा रहा है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इस दौरान राहुल गांधी राज्य में कांग्रेस पार्टी की स्थिति का जायजा ले सकते हैं तथा कांग्रेसी नेताओं व वर्करों के साथ मीटिंग भी कर सकते हैं।
Read This News: Jalandhar में दिल दहला देने वाला हादसा, Train से कट कर टुकड़े-टुकड़े हुआ युवक
जिक्रयोग्य है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच विधायक सुखपाल खैरा की गिरफ्तारी के बाद घमासान मचा है। दोनों दलों के बीच मची सियासी सरगर्मी के बीच राहुल गांधी का अमृतसर दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। दरअसल, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर बने विपक्ष के I.N.D.I.A गठबंधन का हिस्सा हैं। मगर पंजाब में कांग्रेस नेता आप के साथ गठबंधन के पक्ष में नहीं हैं।
Read This News: मोगा में Petrol Pump पर चोरों का आतंक, तेल डलवाने के बाद हुए फरार, घटना CCTV कैमरे में कैद
गौरतलब है कि इससे पहले Rahul Gandhi अमृतसर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आए थे। हालांकि भारत जोड़ा यात्रा में उनके रूट में अमृतसर नहीं था, लेकिन फिर भी वह यात्रा के पंजाब में शुरू होने से पहले अचानक अमृतसर पहुंच गए थे। तब भी उन्होंने श्री दरबार साहिब में माथा टेका था।
देखें Video: कैसे पंजाब के कारोबारी नौजवान गैंगस्टरों के डर से देश छोड़ने को हुए मजबूर #heerapaneerwala
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.