बुलंद केसरी न्यूज, चंडीगढ़: पार्टी के Bank accounts फ्रीज करने के विरोध में आज Punjab Congress केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी। जिसके तहत राज्य भर में Central government के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि इस धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं। इसके चलते आज कांग्रेस के नेता मोहाली के सेक्टर-68 स्थित Income Tax Office के बाहर जुटेंगे।
इस संबंधी मिली जानकारी के अनुसार Congress के राज्य प्रधान Amarinder Singh RajaWading
भी इस प्रदर्शन में शामिल होंगे और कार्यकर्ताओं के साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे। वहीं mohali
में होने वाले प्रदर्शन में जिले के तीनों Assembly हलके मोहाली, खरड़ और Derabassi से कांग्रेस नेता व समर्थक शामिल होंगे। केंद्र सरकार के खिलाफ वहीं अन्य जिलों में भी यह प्रदर्शन किया जाएगा।
इस दौरान पार्टी नेताओं का कहना है कि congress party के खाते केंद्र द्वारा गलत तरीके से Freeze किए गए हैं और राजनीति से प्रेरित होकर यह सब किया जा रहा है। congress के विरोध प्रदर्शन की वजह से लोगों को कोई दिक्कत न आए, इसको लेकर भी Police व प्रशासन की तरफ से इंतजाम किए गए हैं।
वहीं, Congress के नेताओं का कहना है कि पार्टी के खाते गलत तरीके से Freeze किए गए हैं। यह सब कुछ राजनीति से प्रेरित है। Congress नेताओं ने बताया कि यह प्रदर्शन Punjab ही नहीं बल्कि कई राज्यों में किया जा रहा है।
Punjab, Congress, will protest, against, the Central, Government, today, protesting, against, freezing, bank accounts.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.