https://fb.watch/pC4QilDh6T/?mibextid=Nif5oz
IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, लुधियानाः Punjab News: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके तहत लुधियाना के अंतर्गत आते Ladowal Toll Plaza पर देर रात बारातियों से भरी Bus पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया। जिसमें कई बारतियों को मामूली चोटें भी आई हैं। हमलावरों द्वारा तेजधार हथियारों और राड से बस की जमकर तोड़फोड़ की गई।
यह पूरी वारदात लाडोवाल टोल प्लाजा से महज 500 मीटर दूरी पर हुई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची Police ने बस को कब्जे में लेकर हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए बस के Driver Manjeet Singh ने बताया कि वह फिल्लौर से लुधियाना की तरफ करीब 20 करीब सवारियों को लेकर आ रहा था, जो सब शादी से लौट रहे थे। जब वह Toll Plaza पर पहुंचा तो टोल प्लाजा पर मौजूद एक व्यक्ति को पर उसने 300 रुपए दिए उक्त व्यक्ति ने बिना कोई पर्ची दिए उसकी बस वहां से निकलवा दी। उस व्यक्ति ने अपना mobile number उसे दिया। वापसी के समय बस निकालने के समय फोन करने की बात कही। मंजीत के मुताबिक वह पहले भी इसी तरह से कई बार Bus निकाल कर ले जाते रहे हैं।
बस ड्राइवर मंजीत ने बताया कि वापसी के समय Phillor पहुंचा तो उसने दिए हुए नंबर पर काल की। उस व्यक्ति ने उसे लाइन नंबर 13 में गाड़ी ले जाने के लिए कहा, लेकिन उस लाइन में तैनात एक व्यक्ति ने उसे Bus निकालने नहीं दी। उसने उससे कहा कि उसने सुबह पैसे दिए हैं। मंजीत के मुताबिक उस व्यक्ति ने उसकी बस की चाबी निकाल ली। सभी सवारियों ने जब उसका विरोध किया तो उक्त व्यक्ति ने उससे मारपीट की।
पीडित ड्राईवर ने बताया कि Toll पर बने एक counter से अपने अन्य साथियों को बुलाया। काउंटर से ही उन लोगों ने डंडे, राड और तेजधार हथियार निकाल Bus पर हमला कर दिया। टोल पर करीब 10 मिनट तक खूब हंगामा हुआ। बस के शीशे बदमाशों ने तोड़ दिए। कई सवारियों के कांच भी लगा। वहीं Toll कर्मचारी टोल कंपनी को रोजाना लाखों रुपए का चूना लगा रहे हैं। हमलावरों के खिलाफ उसने थाना Ladowal में शिकायत दर्ज करवा दी है।
वहीं इस पूरी वारदात पर Ladowal Toll Plaza के manager दपिंदर सिंह ने कहा कि टोल लाइन शुरू होने से पहले ये विवाद हुआ है। कौन लोग हैं, जो टोल के नाम पर पैसे एकत्र कर रहे है। इसकी वह अपने स्तर पर भी जांच करवाएंगे। Toll Plaza पर किसी तरह की गुंडागर्दी नहीं होने देंगे।
Punjab Crime, Attack, with ,sharp ,weapons, a bus, full, wedding ,processions, Ladowal, Toll Plaza, Read full news.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.