IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521
बलंद केसरी ब्यूरो, जालंधरः Punjab Crime: महानगर में लुटेरों का कहर लगातार जारी है। वहीं पुलिस चौकी के पास चोर वारदातों को अंजाम देकर पुलिस के सामने चुनौती पेश कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रविवार को उस वक्त सामने आया, जब चोरों ने Thana Cantt से कुछ ही दूरी पर स्थित दशहरा ग्राउंड के पास श्री गुरु Ravidas Bhawan में बीती रात तीन नकाबपोश लुटेरों ने निशाना बनाते हुए वहां से गल्ला उठाकर ले जाने का प्रयास किया परन्तु भवन के अंदर रह रहे व्यक्ति द्वारा शोर मचाने के बाद चोरों वहां से फरार हो गए। सूचना के बाद मके पर पहुंची Police ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं इलाके में लगे CCTV कैमरे खंगालने शुरू कर दिये हैं।
इस संबंधी जानकारी देते हुए भवन के प्रधान विक्की ने बताया कि श्री गुरु Ravidas Bhawan में 2 प्रवासी व्यक्ति रहते हैं जो कि मजदूरी का काम करते हैं और इसके साथ-साथ भवन की देख-रेख भी करते हैं। दोनों शुक्रवार की रात को अपने कमरे में सोए हुए थे।
राम कुमार नामक प्रवासी व्यक्ति रात को अचानक बाथरूम के लिए उठा तो उसने देखा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश वाले मेन हाल में तीन नकाबपोश व्यक्ति घूम रहे हैं। उसने शोर मचाया तो उन्होंने उसे पकड़ कर उसे बाहर ले जाकर उससे मारपीट करनी शुरू कर दी। राम कुमार ने बड़ी मुश्किल से उनसे अपनी जान छुड़ाई और शोर मचाता रहा, जिसके कारण चोर अपने मिशन में कामयाब नहीं हो पाए।
प्रधान विक्की तुलसी ने बताया कि CCTV Camara की फुटेज जांच अधिकारी गुरदीप चंद को सौंप दी गई है। Police अलग-अलग पहलुओं से जांच करते हुए श्री गुरु रविदास भवन में दाखिल हुए चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है लेकिन अभी तक उनका कोई भी सुराग Police के हाथ नहीं लगा है।
ACP कैंट के आफिस व थाना Jalandhar Cantt से मात्र 300-400 मीटर की दूरी पर हुई इस वारदात के कारण Jalandhar Cantt निवासियों में चोर-लुटेरों का काफी खौफ पाया जा रहा है।
वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना Jalandhar Cantt कैंट के ASI गुरदीप चंद मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की लेकिन इस सबंध में देर रात तक Police द्वारा कोई FIR एफआईआर नहीं दर्ज की गई थी। Shri Guru Ravidas Bhawan प्रबंधक कमेटी के प्रधान रोहित कुमार विक्की तुलसी ने बताया कि उन्हें सुबह कमेटी के ही मैंबर नरिंदर कुमार निवासी कुक्कड़ पिंड ने फोन पर उक्त वारदात के बारे में जानकारी दी, जिसके तुरंत बाद वह मौके पर पहुंच गए।
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.