IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521
बुलंद केसरी ब्यूरो, अमृतसर : Crime News: महानगर में Police द्वारा पाबंदी के बावजूद China Door की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। जोकि लोगों के लिए जान की आफत बन गई है। ऐसा ही एक मामला Saturday को उस वक्त सामने आया जब एक युवक China Door की चपेट में आकर घायल हो गया, गनीमत रही कि युवक बाल-बाल बच गया, जिसके बाद युवक को करीब 10 टांके लगे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार social media पर एक वीडियो वारयल हो रही है, जिसमें पीड़ित युवक के पिता लोगों से चाईना डोर का इस्तेमाल न करने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनका बेटा Bike पर alpha one bridge से नीचे की ओर आ रहा था कि उनके बेटे के गले में China Door लिपट गई। इस दौरान उसके गले में 10 टांके लगे और बाल-बाल उसकी जान बची।
प्रशासन से अपील करते हुए घायल युवक के पिता ने कहा कि China Door पर पूर्ण रूप से restrictions लगाकर इसका इस्तेमाल करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि लोगों को किसी नुकसान से बचाया जा सके।
जिक्रयोग्य है कि Punjab Government द्वारा China Door की बिक्री और इस्तेमाल पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाई गई है, परन्तु लोग सरेआम China Door से पतंग उड़ा कर शरेआम प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, वहीं Police द्वारा भी रोजाना China Door के गट्टू जब्त किए जा रहे हैं।
Punjab Crime, Bike, rider, hit, by, China Door, narrowly, escaped, 10 stitches, neck
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.