IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888
बुलंद केसरी ब्यूरो, तरनतारनः Punjab में बेखौफ बदमाशों का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और आए दिन वारदातों को अंजाम देकर आराम से फरार हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जिले के अंतर्गत आते सरविंड रोड़ पर बीती रात एक Petrol pump पर सामने आई, जहां लुटेरों ने पिस्तौल के बल पर Petrol pump कर्मचारी से 10 हजार रुपए लूट लिए।
लूट की यह पूरी वारदात वहां लगे Petrol pump में कैद हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात Tarn Taran के अंतर्गत आते सरविंड रोड़ पर स्थित एक Petrol pump पर बीती रात 3 लुटेरों ने Petrol pump से बाइक में पेट्रोल डलवाया। इसके बाद में युवक ने gunpoint के बल पर 10 हजार रुपए छीन लिए और भाग गए। घटना cctv में कैद हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। लूट की यह पूरी वारदात वहां लगे cctv cameras में कैद हो गई।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची Police ने petrol pump employees के बयानों पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर cctv जब्त कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, उधर, petrol pump मालिक ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। Police ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
Punjab Crime, Fearless, robbers, wreak havoc, first, poured, oil, petrol pump, then looted, Rs 10,000, at gunpoint.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.