IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, जालंधरः Punjab News: महानगर में लुटेरे आए दिन वारदातों को अंजाम देकर Police के सुरक्षा प्रबंधों की धज्जियां उड़ा रहे हैं और खुलेआम चुनौती पेश कर रहे हैं। वहीं लूटपाट की घटनाओं के कारण लोगों में दहशत पाई जा रही है। वीरवार को भी बेखौफ लुटेरों द्वारा एक बार फिर वारदात को अंजाम दिया जिसके तहत focal point चौकी के कुछ ही दूरी पर स्थित एक उन्होंने एक दुकानदार से तेजधार हथियारों के बल पर 3 हजार नगद और 2 मोबाइल फोन लूट लिए गए।
लूट की वारदात की जानकारी देते हुए लूट का शिकार हुए अजय वाही निवासी वेस्टन एवेन्यू ने बताया कि गदईपुर में उनकी दूध व दही की दुकान है। वीरवार की सुबह वह स्कूटर पर दुकान की तरफ जा रहे थे कि focal poin चौकी की कुछ दूरी पर शराब के ठेके बाहर बाइक सवार 3 लुटेरों ने उन्हें घेर लिया औक धक्का-मुक्की करके तेजधार हथियार मारने की धमकी दी और फिर जेब से 3 हजार रुपए और 2 मोबाइल लूट कर फरार हो गए।
हालांकि लुटेरों को देख स्थानीय दुकानदारों ने ईंटें बरसानी शुरू कर दी जिसके चलते लुटेरे फरार हो गए लेकिन वारदात से बचा नहीं हो पाया। पीड़ित ने बताया कि उसने लूट की वारदात की सूचना Police को दे दी है।
वहीं वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची Police ने मामले की जांच शुरू कर दी है। Police अधिकारियों काा कहना है कि जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।
Punjab Crime, Robbers, active, the city, Police ,became, lazy, looted, Rs 3,000, two mobile, phones, a shopkeeper, sharp weapons.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.