https://fb.watch/pC4QilDh6T/?mibextid=Nif5oz
IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, दीनानगर : Punjab में बेखौफ लुटेरों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है आए दिन चोर-चोरी लूटपाट और छीनाझपटी जैसी वारदातों को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला Thana dinanagar के अधीन आते इलाके से सामने आया है।
यहां लुटेरों ने Green City Colony में Krishna Camp के पास दिन-दिहाड़े एक घर को निशाना बनाते हुए वहां से सोने के गहने, नकदी और Gas cylinder सहित अन्य सामान चोरी कर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची Police ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए घर के मालिक Sahajdeep Singh ने Police को दिए बयानों में बताया कि हमारे परिवार के सभी सदस्य New car खरीदने गए थे। बीते दिन दोपहर 2 बजे के करीब जब वह वापस आए तो देखा कि घर के मुख्य दरवाजे के ताले टूटे हुए थे।
चोरों ने घर के अंदर अलमारी के ताले तोड़कर करीब साढ़े 3 तोला सोने के आभूषण और 25 से 30 हजार रुपए की नकदी सहित 2 घड़ियां और एक Gas cylinder चोरी कर लिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची Police ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, Police द्वारा घर के आसपास लगे CCTV footage भी खंगाले जा रहे हैं।
Punjab Crime, Terror, fearless robbers, raided a house, broad daylight, stole, gold jewellery, cash, other items, and escaped
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.