IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888
बुलंद केसरी ब्यूरो, लुधियाना :Punjab Crime: पंजाब में लुटेरों का आतंक दिन-पिरतिदिन बढ़ता ही जा रही है आए दिन चोर-चोरी लूटपाट और छीनाझपटी जैसी वारदातों को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं। ऐसी ही एक मामला शहर के अन्तर्गत आती gill canal के पास Janata Colony से सामने आया है। यहां लुटेरों ने gun point पर Jewelery Shop को निशाना बनाते हुए वहां से सोने व चांदी के आभूषण लूट मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची Police ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए सैदी ज्यूर्लर के मालिक ने बताया कि वह देर शाम अपनी दुकान पर बैठे थे और किसी ग्राहक को सामान दिखाने के बाद सामान को संभाल रहे थे कि 3 युवक उनकी दुकान में आए। पहले दो युवक कार में बाहर बैठे हुए थे। पहले लूटेरों ने उन्हें चांदी के आभूषण दिखाने के लिए कहा।
बाद में वह भी दुकान में घुस आए। सभी के पास पिस्तौल थे। इस दौरान 2 लूटेरों ने पिस्तौल निकाल कर उसे डराना शुरू कर दिया और उससे मारपीट कर उसे कांऊटर के पास ही गिरा दिया। इतने में दूसरे लूटेरों ने सामान इक्ट्ठा कर काले रंग के बैग में भरना शुरू कर दिया।
दुकानदार ने बताया कि जब उसने शोर मचाने की कोशिश की तो मारपीट करते हुए उन्होंने उस पर Pistol तान दिया। इतनी में वह gold and silver के आभूषणों के बैग भर कर भाग गए। जिसके बाद उन्होंने लुटेरों की कार पर ईंट फैंकी , जिससे उनकी कार का शीशा भी टूट गया परन्तु बेखौफ लुटेरे हवाई fire करते हुए वहां से भाग गए। जिसके बाद उन्होंने लूट की जानकारी पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची pcr दस्ता व Maradon Chowki की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है और दुकान तथा इलाके में लगे cctv cameras की फुटेज खंगाली जा रही है। शुरूआती जांच में पता चला है कि 5 लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया है। मामला दर्ज कर लूटेरों की तलाश शुरू कर दी गई है।
Punjab Crime, Terror, fearless robbers, raided, famous, jewelery, shop, gun point, looted, gold, and silver, jewelery, absconded
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.