बुलंद केसरी न्यूज, भरमौरः Punjab Latest News: अमरनाथ यात्रा खत्म होने के बाद शुरू हुई मणिमहेश यात्रा पर पंजाब के दो युवाओं की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि एक युवक की मौत गहरी खाई में गिरने के कारण हुई है, जबकि दूसरे की मौत आक्सीजन लेवल कम होने के कारण हुई है। युवाओं की मौत की पुष्टि एसडीएम भरमौर कुलवंत सिंह ने भी की है। दोनों मृतकों की पहचान जरनैल सिंह पुत्र मस्त राम निवासी बलदुआ पठानकोट तथा रविकांत निवासी अमृतसर के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, बीती शाम पंजाब के अमृतसर निवासी रविकांत हड़सर में गहरी खाई में गिर गए। घना अंधेरा और गहरी खाई की वजह से रात में उन्हें सर्च करने में परेशानी हुई। सुबह के वक्त उनका शव रेस्क्यू दल ने खाई से निकाला और शव का भरमौर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम चल रहा है। वहीं दूसरे मृतक की पहचान पठानकोट के वलसूहा फरीदनगर निवासी जरनैल सिंह (53) के तौर पर हुई है। वह अपने कुछ दोस्तों के साथ रविवार शाम को ही मणिमहेश यात्रा के लिए पहुंचे थे। गौरीकुंड में देर रात ऑक्सीजन की कमी के बाद उन्हें सांस लेने में दिक्कत आई और उन्होंने दोस्तों को अपनी तकलीफ के बारे में बताया। दोस्तों ने जरनैल सिंह को नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया। कुछ देर बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। दोस्तों ने इसके बाद पर्वतारोहण संस्थान की रेस्क्यू टीम ने शव को भरमौर पहुंचाया। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
इस संबंधी जानकारी देते एसडीएम भरमौर कुलवंत सिंह ने बताया कि मणिमहेश यात्रा के दौरान दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। उन्होंने 23 सितंबर तक चलने वाली इस यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं से प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है। उन्होंने अपील की है कि वह इस धार्मिक यात्रा पर पंजीकरण करवाने के बाद ही आएं। उन्होंने कहा कि वैसे तो यात्रा के सभी पड़ावों पर स्वास्थ्य शिविर लगे हैं डाक्टर एवं पैरा मैडीकल स्टाफ 24 घंटे नियुक्त है। उन्होंने सभी यात्रियों से अनुरोध किया है कि बीमार एवं अस्वस्थ यात्री हालात को देखकर ही यात्रा करें।
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.