Punjab Lok Sabha Election Inside Story: लोकसभा चुनाव के मध्य नजर जालंधर सीट से अभी तक कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी घोषित नहीं किए गए जिस पर जालंधर वासियों की पूरी नजर है।
परंतु राजनीतिक विशेषज्ञों की माने तो Congress की ओर से Jalandhar सीट के लिए चरणजीत सिंह चन्नी का नाम लगभग तय हो चुका है जिसकी सिर्फ घोषणा करनी ही बाकी है। Channi के नाम से फिलहाल चौधरी परिवार में कुछ नाराजगी पाई जा रही है। चर्चा है कि जिन्हें मनाने की कवायत कांग्रेस की ओर से की जा रही है। जैसे ही चौधरी परिवार की नाराजगी दूर होती है, Charanjit Channi के नाम की घोषणा हो सकती है।
वहीं चर्चा है कि aam aadmi party की ओर से भी जल्द ही अपने उम्मीदवार का नाम सामने ला दिया जाएगा। चर्चा है कि आज CM जालंधर दौरे पर थे और इस बारे पार्टी वर्करों की राय ली जा रही है।
Aam Aadmi Party के सूत्र बताते हैं कि इस लिस्ट में सबसे आगे कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह या उनके परिवार के किसी सदस्य का नाम चल रहा है। दूसरे नंबर पर चंदन ग्रेवाल और उनके बाद स्टीफन का नाम चल रहा है। देखना होगा आप पार्टी किसे टिकट देती है?
Congress’s Charanjit Singh Channi’s ticket from Jalandhar is almost certain, AAP’s Balkar Singh’s name is at the forefront, but these names are also being discussed.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.