https://fb.watch/pC4QilDh6T/?mibextid=Nif5oz
IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, श्री मुक्तसर साहिब : Punjab Crime: जिले के अंतर्गत आते गांव कोटली देवन के मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने hospital में दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि तीनों युवक दिहाड़ी लगाकर घर लौट रहे थे कि रास्ते में हादसे का शिकार हो गए।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची Police ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर post mortem के लिए hospital
की मोर्चरी में रखवा दिया है। वहीं अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान हरजिंदर सिंह पुत्र भोला सिंह, भूपिंदर सिंह पुत्र शमिंदर सिंह व इकबाल सिंह पुत्र परविंदर सिंह निवासी कोटली देवन के रूप में हुई है।
Police को दी शिकायत में मृतक हरविंदर सिंह के पिता भोला ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी का कार्य करता है और उसके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा हरविंदर सिंह एवं सुखविंदर सिंह हैं। शाम करीब 7 बजे वह कार्य करके घर पहुंचा तो मुझे मेरी भाई बग्गा सिंह ने बताया कि हरविंदर, भूपिंदर सिंह मेहनत मजदूरी करके अपने बाइक पर मुक्तसर से गांव को वापस जा रहे थे और जब वह घर के पास पहुंचे तो किसी अज्ञात वाहन ने उनके बाइक को टक्कर मार दी।
वहीं हादसे की जानकारी देते हुए Village Kotli Devan निवासी मनप्रीत सिंह ने बताया कि वह गांव से बाहर किसी कार्य के लिए गया हुआ था। उसे सूचना मिली कि गांव के तीन युवक सड़क पर घायलावस्था में पड़े हैं। वह तुरंत गाड़ी लेकर घटना स्थल पर पहुंचा। लेकिन दो युवक मृत अवस्था में थे जबकि एक की सांसें चल रहीं थीं। जिसे तुरंत Civil Hospital Muktsar लाया गया लेकिन डाक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। तीनों मृतक युवक गरीब परिवारों से संबंधित हैं और मजदूरी का काम करते थे।
उधर,घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची Police ने जांच शुरू कर दी है। जांच में सामने आया है कि मृतकों की आयु 18 से 20 वर्ष की है, जो तीनों कुंवारे थे। Thana Sadar Muktsar Police ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शवों को कब्जे में लेकर post mortem के लिए Civil Hospitalभेज दिया गया है।
Punjab News, 3 youth returning, home, from work, lost, their, lives, horrific road, accident
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.