IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521
बुलंद केसरी ब्यूरो, चंडीगढ़: Punjab News: पंजाब में पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण ठंड और fog के चलते जहां जनजनीवन प्रभावित हो रहा है, वहीं Chandigarh में स्थित Shaheed Bhagat Singh International Airport उड़ानों भी अपने निर्धारित समय से काफी देरी से उड़ रही हैं। वहीं दो उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को खराब मौसम के कारण Shaheed Bhagat Singh International Airport से उड़ान भरने वाली 2 उड़ानें रद्द कर दी गईं और कई उड़ानें अपने निर्धारित समय से देरी से चलीं। इनमें से दिल्ली से उड़ान संख्या 6E2159 और 6E2162 दोनों रद्द कर दी गईं, जबकि 36 उड़ानें देरी से आईं, जिनमें से 31 उड़ानें 30 से 40 मिनट की देरी से आईं।
जबकि Delhi, Mumbai, Hyderabad, Chennai और लखनऊ से आने वाली 5 उड़ानें अपने निर्धारित समय से 2 से 3 घंटे की देरी से चलीं।
बता दें कि खराब मौसम के चलते शहीद भगत सिंह International Airport Chandigarh से जाने वाली दो उड़ानों दिल्ली के लिए फ्लाइट संख्या 6ई2159 व 6ई2162 को रद्द कर दिया गया। रही। वहीं, 36 उड़ानें अपने तय समय से देरी से उड़ीं। इसमें 31 उड़ानें ऐसी हैं, जो अपने 30 से 40 मिनट लेट रहीं, जबकि Delhi, Mumbai, हैदराबाद, चेन्नई व लखनऊ की उड़ानें अपने तय समय से 2 से 3 घंटे लेट रहीं।
Punjab News, 36 flights, delayed, from International, Airport ,due ,to bad, weather, two flights, canceled
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.