https://fb.watch/pC4QilDh6T/?mibextid=Nif5oz
IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–52192
बुलंद केसरी न्यूज, तरनतारन : जिले के अंतर्गत आते फतेहाबाद कस्बे में पड़ते हैं Sri Goindwal Sahib के पास उस वक्त एक भीषण हादसा हो गया, जब एक तेज रफ्तार fortuner car ने School से छुट्टी कर घर जा रहे दो युवकों को कुचल दिया। हादसे के बाद आरोपी fortuner car सहित फरार हो गया।
वहीं लोगों ने दोनों घायल युवकों को उपचार के लिए hospital में भर्ती करवाया, जहां एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर हालत में उपचार चल रहा है। वहीं मौके पर पहुंची Police ने मृतक का शव कब्जे में लेकर post mortem के लिए hospital की मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक का नाम अमृतपाल सिंह पुत्र मनिंदर सिंह के रूप में हुई है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए मृतक के परजिनों ने बताया कि उनका इकलौता बेटा बारहवीं कक्षा में पढ़ता था और वह श्री गोइंदवाल साहिब के Guru Amardas Public School से छुट्टी के बाद घर लौट रहे 2 युवकों को fortuner car ने कुचल दिया, जिसके बाद गाड़ी सवार हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि मृतक युवक का एक दिन बाद जन्म दिन था। दूसरे घायल युवक को उपचार के लिए hospital में भर्ती करवाया गया है।
हादसे के बाद अस्पताल में जांच करने पहुंचे Police Officer ने कहा कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। गाड़ी सवार की पहचान के लिए cctv cameras की मदद ली जा रही है, परिवार जो भी बयान दर्ज करवाएगा उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Punjab News, A day, before, his birthday, +2 student, lost, his life, an accident, 1 seriously, injured, Fortuner, rider, absconded, after, the accident,
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.