IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–5219200
बुलंद केसरी ब्यूरो, कपूरथलाः Punjab City News: रेल कोच फैक्टरी के गेट नंबर-3 के सामने बीती रात उस वक्त अफरा-तफरी फैल गई, जब प्रवासी मजदूरों द्वारा आबाद की गई झुग्गी झोपड़ियों में अचानक भयानक आग लग गई, जिसमें मजदूरों की झुग्गियां जलकर पूरी तरह से राख हो गईं। रात करीब 8 बजे लगी आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते पूरी झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और आ RCF फायर ब्रिगेड और सुलतानपुर लोधी से आई फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है।
मिली जानकारी के अनुसार आरसीएफ के गेट नं. 3 के सामने बनी झुग्गियों में बीती रात करीब 8 बजे भयानक आग लग गई। जिसके बाद लोगों ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड और RCF स्थित फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार रात 8:10 बजे पर आग लगने की सूचना कंट्रोल रूम में दी गई थी। जिसके बाद तुरंत टीमें मौके पर पहुंच गई थी और रेस्क्यू शुरू कर दिया गया था। हुसैनपुर चौकी के इंचार्ज पूर्णचंद ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम तथा पुलिसकर्मी भी जुटे हुए थे। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही थाना हुसैनपुर की पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंच गई थी। इस आग से RCF के बाहर लगभग 150 झुग्गियां जली हैं। बता दें कि आग लगने के बाद टीमों का रेस्क्यू घंटों तक चला। लोगों के मुताबिक पिछले साल भी झुग्गियों में भीषण आग लग गई थी। मौके पर पहुंचे अधिकारियों के अनुसार फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है।
फायर ऑफिसर हरप्रीत सिंह ने बताया कि देर रात 11 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर आग पर काबू पाया गया। सुलतानपुर लोधी आरसीएफ तथा कपूरथला फायर ब्रिगेड से आई 4 अग्निशमन गाड़ियों को तीन-तीन बार भरकर उपयोग किया गया आग पर काबू करने में कुल 12 गाड़ियों का प्रयोग हुआ। इस मामले में कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ है।
बताया जा रहा है कि आग इतनी भयंकर थी कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग कपूरथला और सुल्तानपुर लोधी की टीमों का सहयोग लेना पड़ा। समाचार लिखे जाने तक दमकल विभाग की टीम द्वारा काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया था। आर.सी.एफ. सामने झुग्गी-झोपड़ियों को लगी आग की घटित घटना का जायजा लेने और स्थिति पर काबू पाने के लिए एस.डी.एम. कपूरथला लाल विश्वास जिला प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंचे और प्रभावित मजदूरों के साथ हमदर्दी जताते हुए उनकी हर संभावित सहायता करने का आश्वासन दिलाया।
Punjab News, A massive, fire, broke, out, slums, RCF, around, 150 slums, burnt, ashes, 12 fire, brigade, vehicles, brought, under control.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.