IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–5219200
बुलंद केसरी ब्यूरो, चंडीगढ़ः Latest News: खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नु की एयर इंडिया के विमानों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद सरकार ने दिल्ली सहित पंजाब के एयरपोर्टों की सुरक्षा कड़ी कर दी है। लेकर भारत की ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) ने सोमवार को सख्त आदेश जारी किए हैं। जिसमें तरह-तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी द्वारा जारी किए गए पत्र उन्होंने कहा- एयर इंडिया के यात्रियों को दिल्ली के IGI एयरपोर्ट और पंजाब के सभी एयरपोर्ट पर 30 नवंबर तक दोहरी सुरक्षा जांच के दायरे से गुजरना होगा। जिससे यात्रियों का काफी समय जाया होगा। मगर सुरक्षा के मद्देनजर सरकार ने ये फैसला सख्ती से लागू करने के आदेश दिए हैं।
ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी ने कहा- एयरपोर्ट, एयरस्ट्रिप्स, हवाई क्षेत्रों, वायु सेना स्टेशनों, हेलीपैड, फ्लाइंग स्कूलों, विमानन प्रशिक्षण संस्थानों को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है। वहीं, भारतीय एजेंसियों खतरे के संबंध में लगातार जानकारी साझा कर रही है।
बता दें कि terrorist Pannu’s द्वारा बीते शनिवार को वीडियो जारी कर कहा था कि 19 नवंबर को विश्व स्तर पर एयर इंडिया के विमानों को टारगेट करेगा और उन्हें उड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा पन्नू ने 19 नवंबर को दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बंद करने की धमकी भी दी थी। पन्नू ने कहा कि 19 नवंबर वही दिन है, जिस दिन क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल है।
Punjab News, After, terrorist Pannu’s, threat, security, many, airports, Punjab, including Delhi ,doubledPunjab News, After, terrorist Pannu’s, threat, security, many, airports, Punjab, including Delhi ,doubled
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.