IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, अमृतसरः खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे के प्रमुख व डिब्रूगढ़ जेल में बंद Amritpal Singh का एक और साथी Police ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि Ajnala Police Station पर हमला करने के मामले में Police ने 10 महीने बाद Amritpal के साथी को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपी की पहचान कुलवंत सिंह निवासी संगरूर के तौर पर हुई है, जिसके खिलाफ Ajnala Police थाने में केस दर्ज है। Police जल्द ही आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी।
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को Amritsar की रूरल पुलिस ने Sangrur से कुलवंत सिंह को गिरफ्तार किया है। फिलहाल उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और जल्द ही उसे Ajnala Court में पेश किया जाएगा। Ajnala Police Station पर 23 फरवरी को ‘वारिस पंजाब दे’ के जत्थेदार अमृतपाल सिंह ने अपने समर्थकों के साथ हमला किया था हमलावर तलवारें और बंदूकें साथ लाए थे। Police ने इसी मामले में अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर NSA लगाकर डिब्रूगढ़ जेल में भेज दिया था यहां उसके 9 साथी भी बंद हैं।
बता दें कि Amritpal Singh ‘वारिस पंजाब दे’ का प्रमुख है और इस संगठन को पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू ने बनाया था। पिछले साल एक सड़क हादसे में सिद्धू की मौत हो गई और उसके बाद अमृतपाल संगठन का प्रमुख बना। NSA के तहत Amritpal Singh असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है।
Punjab News, Another, associate, Amritpal Singh, arrested, after, 10 months, police is interrogating
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.