बुलंद केसरी न्यूज, चंडीगढ़ः पंजाब के एक और 2015 बैच के IAS अधिकारी Karnal Singh ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा Chief Secretary को भेज दिया है।
बता दें कि करनैल सिंह 30 जनवरी को Kapurthala DC के पद से हटाया गया था और उन्हें अभी तक कोई posting नहीं दी गई थी, जिस कारण वह नाराज चल रहे थे। हालांकि उन्होंने अपने इस्तीफे में ऐसी कोई नाराजगी व्यक्त नहीं की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, Karnail Singh 30 September को रिटायर होने वाले हैं उन्होंने कहा कि उनकी किसी से कोई नाराजगी नहीं है लेकिन पिछले दो महीनों से उन्हें कोई posting नहीं मिल रही थी और सेवा में भी अब मात्र पांच महीने ही रह गए थे इसलिए उन्होंने प्रीमेच्योर रिटायरमेंट के लिए apply कर दिया है।
गौरतलब है कि Karnail Singh विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं और उन्होंने तत्कालीन मुख्य सचिव VK Janjua के स्टाफ ऑफिसर के रूप में कार्य किया और Janjua द्वारा उन्हें DC के रूप में नियुक्त किया गया था। बाद में उन्हें Kapurthala में deputy commissioner भी लगाया गया लेकिन 30 जनवरी को जब उन्हें वहां से हटाया गया तो उन्हें कोई पोस्टिंग नहीं दी गई। ऐसे में नौकरी से मन भर जाने से उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
जिक्रयोग्य है कि इससे पहले एक IAS अधिकारी Parmapal Kaur ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था जिसे अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है। CM के हस्ताक्षर होने के बाद ही यह इस्तीफा मंजूरी के लिए Central Personnel Department के पास जाएगा। वहीं, परमपाल कौर के BJP में शामिल होने की चर्चा है।
Punjab News, Another, IAS officer, resigned, was angry, over not, getting, posting
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.