https://fb.watch/pC4QilDh6T/?mibextid=Nif5oz
IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी न्यूज, चंडीगढ़ः Punjab News: इस वक्त की बड़ी खबर Jammu and Kashmir के Nowshehra Sector से सामने आ रही है, जहां, एक और पंजाबी जवान ने देश की रक्षा की खातिर अपने प्राणों की आहूति दे दी है। Punjab के Ludhiana का रहने वाला यह Jawan Agniveer के रूप में भर्ती हुआ था और वह 6 बहनों का इकलौता भाई था।
शहीद जवान की पहचान Agniveer Ajay Singh निवासी Ludhiana के रूप में हुई है। वहीं अग्निवीर जवान की शहादत की खबर मिलते ही Chief Minister Bhagwant Mann ने social media handle कर शहीद के परिवार को हर संभव मदद का ऐलान किया है।
इस संबंधी Chief Minister Bhagwant Mann ने अपने social media handle पर लिखा है, जम्मू के राजौरी में हुए लैंडमाइन ब्लास्ट में खन्ना के Village Ramgarh Sardaran का 23 वर्षीय Agniveer Ajay Singh सिंह शहीद हो गया है। उन्होंने परिवार से दिल से हमदर्दी व्यक्त करतें हुए बहादुर जवान के देश के प्रति हौसले को दिल से सलाम किया है। साथ ही लिखा गया है कि सरकार द्वारा वादे के मुताबिक परिवार की हर संभव मदद की जाएगी। हमारे लिए हमारे जवान गर्व है चाहें वह अग्निवीर ही क्यों ना हों…। ”
बता दें कि गुरुवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे सेना की एक टीम Nowshehra Sector के कलाल इलाके में पोखरा चौकी के पास गश्त कर रही थी। इस दौरान टीम landmine (बारूदी सुरंग) की चपेट में आ गई, जिस कारण जोरदार धमाका हो गया। मौके पर मौजूद 3 जवान चपेट में आ गए, जो तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
वहीं इलाज के दौरान Agniveer Ajay Singh निवासी लुधियाना शहीद हो गया जबकि 2 अन्य जवान सूबेदार धरमिदंर सिंह और बलवंत का इलाज चल रहा है। वहीं इससे पहले पंजाब सरकार ने अमृतपाल सिंह को शहीद का दर्जा दिया था।
Punjab, News, Another, Punjabi, soldier, Agniveer, martyred, CM Maan, made, big, announcement,
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.