IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–5219200
बुलंद केसरी ब्यूरो, मोगाः Moga News: त्यौहार को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मिलावटी सामान की बिक्री रोकने के लिए पूरी सरगर्मी के साथ कार्यवाही की जा रही है और विभिन्न स्थानों पर छापेमारी करके खाने पाने की वस्तुओं के सैंपल भरे जा रहे है। इसी के तहत Moga स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार सुबह दिन-चढ़ते ही गुप्त सूचना के आधार एक Patisa बनाने वाली Factory पर छापा मारा। यहां से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने करीब 13 क्विंटल Milk Cake को सीज किया।
इस संबंधी जानकारी देते हुए CMO Dr. Rajesh Attri और फूड इंस्पेक्टर Yogesh ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि Moga स्थित एक Factory में भारी मात्रा में संदिग्ध Milk Cake और खोए बर्फी आई है। जिस पर वे तुरंत हरकत में आए और खुद मौके पर पहुंचे और फिर फूड एंड सैंपलिंग टीम को बुलाया गया और संदिग्ध पतीसे और Milk Cake के सैंपल भरे गए।
CMO ने कहा बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 1352 किलो संदिग्ध Milk Cake जब्त किया है, जबकि 255 किलो खोया बर्फी, पतीसे समेत चार सैंपल लिए हैं उन्होंने बताया कि कुल 1647 किलोग्राम संदिग्ध खाद्य पदार्थ जब्त किए गए हैं। CMO ने कहा कि उनके नमूने लेकर परीक्षण के लिए भेज दिए गए हैं जिसकी रिपोर्ट कल तक आएगी और उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस मौके पर Civil Surgeon Rajesh Attri ने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
Punjab News, Big action, Health Department, raid, Patisa Factory, 13 quintal, Milk Cake, seized
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.