IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–5219200
बुलंद केसरी ब्यूरो, चंडीगढ़ः Punjab political news: मुख्यमंत्री भगवंत मान के विशेष ड्यूटी अफसर (लोक संपर्क) OSD मनजीत सिंह सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के मुताबिक मनजीत सिद्धू ने शुक्रवार रात अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री आफिस भिजवा दिया है। इस्तीफे की वजह उन्होंने अपने खराब स्वास्थ्य को बताया है। मंजीत सिद्धू लंबे समय आम आदमी पार्टी पंजाब के साथ जुड़े रहे हैं।
इस संबंध में पंजाब के CM Office के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंजीत सिद्धू ने इस्तीफा शुक्रवार रात को भेजा और उसे स्वीकार कर लिया गया है। मंजीत सिंह ने इस इस्तीफे में सेहत समस्याओं का हवाला दिया है। मुख्यमंत्री मान के OSD सिद्धू ने जनवरी में ही इस पद को संभाला था।
मंजीत सिंह सिद्धू आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई और पंजाब के पत्रकार समुदाय का जाना-माना नाम है। वह काफी समय से AAP पंजाब की मीडिया को संभाल रहे थे।
जिक्रोयग्य है कि मंजीत सिद्धू आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल होने से पहले पंजाब की कई प्रमुख पंजाबी अखबारों के साथ जुड़े रहे। पत्रकार समुदाय के साथ उनके अच्छे संबंध रहे हैं और अनुभव के कारण AAP को पंजाब में काफी फायदा भी मिला।
Punjab News, CM, Bhagwant Mann’s, OSD, Manjeet Singh Sidhu, resigns
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.